यूपी में इस हफ्ते मौसम में बड़ा बदलाव, बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी से हाल-बेहाल

यूपी में इस हफ्ते मौसम में बड़ा बदलाव, बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी से हाल-बेहाल

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहने और तेज व गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 11 अप्रैल तक दिल्ली में भीषण गर्मी रहेगी और पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

Delhi Weather NewsDelhi Weather News
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 06, 2025,
  • Updated Apr 06, 2025, 8:29 AM IST

उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. 8 अप्रैल से यूपी के कई इलाकों में बारिश की शुरुआत हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा और लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है. फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी चल रही है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. यह गर्मी 6 और 7 अप्रैल को भी बनी रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 अप्रैल तक प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इस दौरान शनिवार को प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 41.6°C दर्ज किया गया. वहीं, कानपुर ग्रामीण में न्यूनतम तापमान 22.6°C रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में 20°C न्यूनतम और 38.5°C अधिकतम तापमान देखा गया.

दिल्ली में मौसम का पूर्वानुमान

आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहने और तेज व गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 11 अप्रैल तक दिल्ली में भीषण गर्मी रहेगी और पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

6 अप्रैल को यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

6 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. खासकर गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आसपास के इलाकों में लू की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, और इसके बाद गिरावट की संभावना है. न्यूनतम तापमान में भी धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: शंभू-खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों से बातचीत जारी रखेगा केंद्र, शिवराज ने किया ऐलान

यूपी में लू चलने की संभावना

7 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. पूरे प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलेगी.

8 अप्रैल को मौसम में होगा बदलाव

8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. इस दिन भी तेज हवा और लू की संभावना रहेगी.

ये भी पढ़ें: किसान ने पुरानी खेती को किया अलविदा, नई राह से हर महीने हो रही लाखों की कमाई

9 और 10 अप्रैल का पूर्वानुमान

9 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. 10 अप्रैल को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.

11 अप्रैल को बारिश की संभावना

11 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

MORE NEWS

Read more!