दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई है. दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार शाम को 52.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है. हालांकि इस बारिश से बहुत अधिक राहत नहीं मिली क्योंकि भीषण गर्मी के आगे इस बूंदाबांदी का कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखा. लेकिन आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. आसमान में बादल इस लिहाज से भी राहत का संकेत है क्योंकि बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में अत्यधिक तापमान का रिकॉर्ड बन गाय है. यहां आज तापमान 52 डिग्री के पार दर्ज किया गया.
मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के साथ ही इन इलाकों में रहने वाले लोग गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं. नजफगढ़ के रहने वाले अमित कुमार ने गर्मी के कारण अपने परिवार की परेशानियों के बारे में बताया और कहा कि वे जितना संभव हो सके बाहर निकलने से बचने की कोशिश कर रहे हैं. कुमार ने कहा, "मेरा भाई गर्मी के कारण बीमार हो गया और अब हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. हम ठंडक पाने और बेहोशी से बचने के लिए आम पना (कच्चे आम का जूस) जैसे पारंपरिक उपाय कर रहे हैं और गीले तौलिये का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी इतनी भयंकर है कि हम बच्चों को ठंडक पहुंचाने के लिए दिन में कई बार नहला रहे हैं."
मुंगेशपुर के रहने वाले जय पंडित, जो सेंट्रल दिल्ली में काम के लिए 30 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, ने हर दिन यात्रा की चुनौतियों के बारे में बताया. पंडित ने कहा, "गर्म हवा त्वचा को जलाने जैसी लगती है और इससे मेरी सेहत पर असर पड़ रहा है. आप कब तक अंदर बैठ सकते हैं? एक या दो दिन, शायद तीन दिन, आप सिर्फ़ अंदर नहीं रह सकते. जीने के लिए, जीवित रहने के लिए, आपको बाहर निकलना ही होगा, लेकिन इस गर्मी को झेलना मुश्किल है. घर वापस आते समय मुझे ज़्यादातर दिनों में सिरदर्द और बुखार महसूस होता है." राष्ट्रीय राजधानी भीषण गर्मी की चपेट में है, दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! बस आने ही वाला है मॉनसून, कल केरल में होगी एंट्री, बारिश के इंतजार में पूरा देश
इतनी भीषण गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर ये रही कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार शाम झमाझम बारिश हुई. शुरू में यह बारिश बूंदाबांदी के रूप में रही लेकिन बाद में इसमें तेजी दर्ज की गई. हालांकि तेज हवाओं के चलते बारिश का दौर थम गया. फिर एक अंतराल के बाद बारिश दर्ज की गई. खबर लिखे जाने तक कई इलाकों में बारिश हो रही है. साथ में हल्की धूप भी खिली है.
दिल्ली के लोग गर्मी से निपटने के लिए कई तरह के उपाय अपना रहे हैं, जैसे कि आम पना जैसे पारंपरिक उपाय करना और ठंडक पाने के लिए गीले तौलिये का इस्तेमाल करना. कुछ लोग दिन में दो बार नहा रहे हैं और बाहर निकलने से बचने की कोशिश कर रहे हैं. मुंगेशपुर और नरेला में शहर के बाहरी इलाकों में मंगलवार को पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था जो सामान्य से नौ डिग्री अधिक है. जबकि बुधवार को यह तापमान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 52.3 डिग्री दर्ज किया गया.
गर्मी से तंग आकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं. नजमुस सयादत ने ट्वीट किया, "49.9 डिग्री तापमान में जिंदा रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं! मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इससे बचना होगा." एक अन्य यूजर सचिन ने लिखा, "दिल्ली में वास्तव में सबसे भयानक मौसम है. इस गर्मी में, एयर कंडीशनर को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है; हम उन्हें बंद करने का जोखिम नहीं उठा सकते."
ये भी पढ़ें: मई-जून में केले में जरूर करें ये काम, उकठा रोग से बचाव के लिए पौधे में डालें एग्नॉल दवा
ठेकेदार अमित सिंह ने कहा, "हम गर्मी के कारण सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक काम नहीं कर सकते. कई मजदूर अपने गांव-घरों के लिए निकल चुके हैं और हमारा काम प्रभावित हुआ है. हमें खुले क्षेत्रों में काम करना पड़ता है, जो इन दिनों संभव नहीं है क्योंकि मौसम सहने लायक नहीं है."