भीषण तापमान और भयंकर लू का सामना कर रहे लोगों के लिए जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. गर्मी से राहत देने के लिए बारिश आने वाली है. मॉनसून बस आने ही वाला है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल 30 मई को ही केरल में मॉनसून आ सकता है. इसके बाद राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. इस समय देश के कई हिस्सों में तापमान अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच चुका है. इससे लोग बहुत परेशान हैं. लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने गर्मी से परेशानलोगों को खुशखबरी दी है. विभाग ने कहा है कि आज 29 मई से 30 मई के बीच. मॉनसून कभी भी भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकता है. इसे इस तरह से भी समझ सकते हैं कि 24 घंटे के भीतर-भीतर ही केरल में मॉनसून आ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मॉनसून के केरल में आने के लिए सारी परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. इसका मतलब यह है कि केरल में इस बार मॉनसून समय से पहले दस्तक दे रहा है. राज्य में मॉनसून की सामान्य तारीख 1 जून है. हालांकि, इसमें 3-4 दिन आगे या पीछे होना भी बहुत सामान्य माना जाता है. लेकिन पहले आने से उन लोगों को राहत मिलेगी जो लोग गर्मी से परेशान हैं. क्योंकि अब बस गर्मी का सीजन खत्म होने वाला और झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें : Heat Wave News: दिल्ली में जानलेवा लू से जल्द मिलेगी राहत, हल्की बारिश से कम होगा तापमान
मौसम विभाग ने कहा था कि केरल में इस समय हो रही प्री-मॉनसून बारिश जल्द ही मॉनसूनी बारिश में बदल जाएगी. विभाग ने आज कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले कई दिनों से राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. बाकी राज्यों में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिन्हें मॉनसून की बारिश आने से पहले बड़ी राहत मिलने वाली है.
सबसे पहले 22 मई मॉनसून अंडमान निकोबार में दस्तक देता है. जबकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 1 जून के आस-पास केरल में प्रवेश करता है. सामान्य तौर पर ये उछाल के साथ उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है. फिलहाल, लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है कि किसी तरह से तापमान कम हो. इस बीच दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है, जिसे अब तक का रिकॉर्ड बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गर्मियों में गुलाब के अच्छे फूल लाने के लिए डालें ये खाद, इस्तेमाल का सही समय भी जानें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today