यूपी, दिल्ली, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भले ही भीषण गर्मी पड़ रही हो, लेकिन दक्षिण में मॉनसून 2023 के आने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून शनिवार को उत्तर पूर्व के राज्यों, अरेबियन सी और बंगाल की खाड़ी में और आगे की तरफ बढ़ा है. जबकि, यह अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, सिक्किम और पश्चिम बंगाल पहुंच सकता है. वहीं, यह केरल के बचे हुए हिस्से और कर्नाटक के पूरे हिस्से में पहुंच चुका है. इसके अलावा, अगले पांच दिनों के दौरान देश में सात से अधिक राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है.
जबकि, पिछले 24 घंटों के दौरान, बिहार के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति से गंभीर हीट-वेव की स्थिति बनी, और गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर हीटवेव की स्थिति रही. वहीं झारखंड और ओडिशा में 11-13 जून, गंगीय पश्चिम बंगाल में 11-12 जून, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में 11 जून को हीटवेव चलेगी. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है. जबकि, दक्षिण भारत के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, केरल, तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि लक्षद्वीप में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 12 से 14 जून के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है.
इसे भी पढ़ें- 53 साल का सूखा हाेगा खत्म, अब किसानों के खेतों में पहुंचेेगा निलवंडे डैम का पानी... जानें पूरी कहानी
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और ओडिशा में 11-13 जून, गंगीय पश्चिम बंगाल में 11-12 जून, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना में 11 जून को हीटवेव चलेगी, जिससे भीषण गर्मी रहेगी. ऐसे में इन राज्यों के किसान खेतों में बुवाई करने से पूर्व मौसम का विशेष खयाल रखें.
मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, अगले 3 दिनों के दौरान केरल और तटीय कर्नाटक में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, लक्षद्वीप में अगले 2 दिनों के दौरान और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 12 से 14 जून के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: 15 जून के बाद फिर से धरना देंगे पहलवान! महापंचायत के सामने बजरंग पूनिया ने किया ऐलान
‘बिपरजॉय’ चक्रवात को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ी भविष्यवाणी की गई है. दरअसल, कुछ ही घंटों में ‘बिपरजॉय’ के अति गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है, लेकिन इसके गुजरात तट से टकराने का अनुमान नहीं है. हालांकि, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके मद्देनजर मछुआरों को अगले पांच दिन के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है और मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है.