भारतीय जनता पार्टी के सांसद व कुश्ती फेडरेशन के बृजभूषण शरण पर देश के नामचीन पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे और दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बृजभूषण शरण पर पॉक्सो व छेड़छाड़ जैसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज भी कर लिया था, लेकिन जिस नाबालिक लड़की ने अपने साथ छेड़छाड़ व भेदभाव के आरोप लगाए थे उसके पिता लगातार बयान बदल रहे हैं. आज पहलवानों ने अपने समर्थन में सोनीपत के छोटू राम धर्मशाला में एक महापंचायत बुलाई और फ़ैसला लिया कि अगर सरकार ने 15 जून तक ब्रजभूषण शरण के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाए तो पहलवान 16 या 17 तारीख को एक कॉल देंगे जिसमें सभी संगठन उनका साथ देंगे और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन शुरू किया जाएगा.
दरअसल, सोनीपत की छोटूराम धर्मशाला में पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, सत्यवर्त कादयान, विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी ने सर्व खाप महापंचायत का आयोजन किया, जिसकी घोषणा बजरंग पुनिया ने मुंडलाना में हुई महापंचायत में की थी. इस महापंचायत में खाप पंचायतों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के प्रतिनिधि और गैर राजनीतिक दलों के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने पहलवानों व सरकार के बीच चल रही खींचातानी पर बातचीत की.
इस मौके पर पहलवानों ने सभी के सामने सरकार के साथ हुई बातचीत को रखा, पहलवानों का कहना है कि कुछ मांगों पर सरकार के साथ उनकी सहमति बन गई है लेकिन सरकार के साथ बृजभूषण की गिरफ्तारी पर कोई भी सहमति अभी तक नहीं बनी है जिसको लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने मंच से ऐलान किया कि अगर सरकार 15 जून तक कोई कड़े कदम नहीं उठाती है तो हमारी तरफ से उसकी गिरफ्तारी के लिए आंदोलन एक बार फिर से दिल्ली में लड़ा जाएगा.
मैं मीडिया से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि अगर आप सच नहीं दिखा सकते तो झूठ भी मत दिखाइए. बृज भूषण शरण सिंह के आवास पर एक महिला पहलवान को दिल्ली पुलिस लेकर गई थी. जबकि वह वहां बैठा था. आप सोच सकते हो कि वह किस मानसिक दबाव से गुजर रही होगी. वहीं बजरंग पुनिया ने नाबालिक लड़की के पिता द्वारा बयान पलटने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नाबालिक लड़की के पिता अपने बयानों में कह रहे हैं कि हम पर दबाव बनाया जा रहा है इस तरीके से ये सभी लड़कियों को तोड़ लिया जाएगा. बृज भूषण शरण की गिरफ्तारी ही हमारी प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें- WHO: डब्ल्यूएचओ ने किया बड़ा दावा, जल जीवन मिशन की पहुंच से देश में रुक सकती हैं 4 लाख मौतें
वही बजरंग पुनिया ने मंच से बोलते हुए कहा कि हम अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए यह आंदोलन लड़ रहे हैं. आप लोगों का भी उतना ही सहयोग है जितना मेरा. अगर इस आंदोलन में हम कोई राजनीति कर रहे हैं, तो यह बिल्कुल गलत है. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि हम इस आंदोलन से कोई भी राजनीति नहीं कर रहे हैं. हम केवल देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए यह आंदोलन लड़ रहे हैं.
वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शुरुआत से ही बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए बोल रहे हैं, लेकिन सरकार उसकी गिरफ्तारी नहीं करवा रही है. हमें डर है कि अगर वह बाहर आएगा तो पहलवानों पर दबाव बनाया जाएगा, पॉक्सो की लड़की के बयान बदले जा चुके हैं. अगर वह जेल में होगा तो वह किसी पर भी दबाव नहीं बना पाएगा. पहले गिरफ्तार करो उसके बाद जांच होनी चाहिए. ऐसे तो अगर उसको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो धीरे-धीरे लड़कियां टूट जाएंगी, कल जैसे महिला पहलवान को ब्रजभूषण शरण के आवास पर ले जाया गया. दिल्ली पुलिस कितना गलत कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 53 साल का सूखा हाेगा खत्म, अब किसानों के खेतों में पहुंचेेगा निलवंडे डैम का पानी... जानें पूरी कहानी
मेरी मीडिया से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इस तरह की गलत खबरें मत चलाइए. हमें पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. उन्हें गुमराह मत कीजिएगा, हम दिन प्रतिदिन टूट रहे हैं और आपकी गलत खबरों से हमारा हौसला टूट रहा है, हम एशियन गेम जब खेलेंगे जब यह सारा मुद्दा हल हो जाएगा.
वह इस महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे खत्री खाप के प्रधान राजेंदर ने मंच से ऐलान किया कि पहलवानों ने सभी मुद्दे हमारे सामने रखे हैं और हम पहलवानों के साथ खड़े हैं. पहलवान 15 जून तक सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. अगर 15 जून तक सरकार ने ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाए तो 16 या 17 तारीख को पहलवान हमें एक कॉल देंगे और हम पहलवानों के साथ खड़े रहेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today