Dhaan Kharidi: यूपी में 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, किसानों को मिला इतना भुगतान

Dhaan Kharidi: यूपी में 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, किसानों को मिला इतना भुगतान

Uttar Pradesh Paddy Procurment: यूपी में धान और बाजरा खरीद सत्र तेज है. अब तक 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. वहीं, भुगतान की गति पिछले वर्ष से बेहतर दिख रही है.

paddy procurement Uttar Pradeshpaddy procurement Uttar Pradesh
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Nov 19, 2025,
  • Updated Nov 19, 2025, 8:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में जारी धान और बाजरा खरीद सत्र के बीच सरकार की खरीद और भुगतान प्रक्रिया के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल खरीद और भुगतान दोनों की रफ्तार पिछले साल के मुकाबले बेहतर है और खरीद प्रणाली अपेक्षाकृत सुचारू चल रही है. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 में 19 नवंबर बुधवार तक राज्‍य में 70 हजार से अधिक किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. खरीद के एवज में किसानों को अब तक 852.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ी अधिक है. सत्र 2024-25 में इसी तारीख तक धान किसानों को 848.19 करोड़ रुपये दिए गए थे.

4.4 लाख से ज्‍यादा किसानों ने कराया पंजीयन

राज्‍य सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, धान बेचने के लिए इस साल 4,40,318 किसानों ने पंजीकरण कराया है और खरीद के लिए प्रदेश में 4171 केंद्र चल रहे हैं. किसानों ने समय पर भुगतान मिलने की बात स्‍वीकार की है. वहीं, बाजरा खरीद को लेकर भी इस वर्ष स्थिति बेहतर रही है.

बाजरा किसानों को 168 करोड़ का भुगतान हुआ

19 नवंबर तक बाजरा किसानों को 168.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि तक यह भुगतान 56.28 करोड़ रुपये तक ही सीमित था. बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2775 रुपये तय है और इसकी खरीद प्रदेश के 33 जनपदों में हो रही है. बाजरा क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस बार भुगतान अपेक्षाकृत तेज मिला है, जिसके कारण अगली फसल की तैयारी में मदद मिली है.

खरीद प्रक्रिया की मॉनिट‍ंरिग से हो रहा फायदा

आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष खरीद और भुगतान प्रक्रिया में सुधार हुआ है. धान और बाजरा दोनों फसलों की खरीद पर सरकार की नियमित समीक्षा और डिजिटल मॉनिटरिंग का सीधा फायदा किसानों को मिला है. भुगतान प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ने से किसान अब बिना देरी के अपनी मेहनत की कमाई पा रहे हैं. बता दें कि राज्‍य में दो चरणों में धान की खरीद शुरू हुई थी. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में 1 अक्‍टूबर से, जबक‍ि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में 1 नवंबर से उपार्जन प्रक्रिया शुरू हुई, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. 

सत्र 2025-26 (19 नवंबर तक)

धान किसानों को भुगतान: 852.24 करोड़

बाजरा किसानों को भुगतान: 168.39 करोड़

धान के लिए पंजीकृत किसान: 4,40,318

धान क्रय: 4.12 लाख मीट्रिक टन

धान बेचने वाले किसान: 70 हजार से अधिक

क्रय केंद्र: 4171

MORE NEWS

Read more!