देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, बाढ़ प्रभावित पंजाब और हरियाणा में बीते दिन भारी बारिश के बाद अब यहां बारिश की गतिविधि में कमी आएगी. वहीं, पूर्वी और मध्य भारत में अगले दो-तीन दिन तक जमकर बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में 5 सितंबर को कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश (21 सेमी या उससे अधिक) हो सकती है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी अगले कुछ दिन बारिश जारी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिन मौसम बदला-बदला रहेगा. आज यहां आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन और रात के तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री कम रहेंगे.
शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. हवा की गति सुबह 15-20 किमी प्रति घंटा और दोपहर में 25 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. वहीं, शनिवार को भी आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश की संभावना है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
आईएमडी के मुताबिक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 7 सितंबर तक भारी बारिश का दौर चलेगा और गुजरात के कुछ हिस्सों और सौराष्ट्र-कच्छ में 4 से 6 सितंबर के बीच बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में 21 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, ओडिशा और केरल में भी 12 से 20 सेंटीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई.
वहीं राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश हुई. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 3 सितंबर को भारी बारिश दर्ज की गई और अगले कुछ दिन भी कहीं-कहीं बारिश का असर रहेगा.
राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में 5 से 7 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम भारत के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए आईएमडी ने कहा है कि गुजरात, कोंकण और गोवा में अगले चार दिन भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही विभाग ने गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ में 4 से 6 सितंबर को अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
आईएमडी के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और विदर्भ में 5 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में 6 से 9 सितंबर के बीच तेज बारिश की संभावना है.
वहीं, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी 3 से 9 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी. दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भी हल्की से भारी बारिश की संभावना है.