उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश से आम जनता को बड़ी राहत मिल रही थी. लेकिन एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक,प्रदेश में 5 दिनों तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं 9 सितंबर से प्रदेश में कुछ जगह पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 4 सितंबर यानी गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार,आज अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी ने कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. इनमें शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल है.
इसी तरह 5 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही 6 और 7 सितंबर को भी प्रदेश में कहीं-कहीं पर ही बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8 सितंबर को भी कुछ जगहों पर ही बारिश के आसार हैं. इस तरह कुल मिलाकर प्रदेश में 8 सितंबर तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिसके कारण तेज धूप के साथ उमस भी बढ़ेगी यानी तेज धूप, चढ़ता तापमान और उमस का ट्रिपल अटैक यूपी के लोगों को झेलना पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राजधानी लखनऊ में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि प्रयागराज में 33 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 34.2 डिग्री सेल्सियस, बलिया में 34 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 27.4 डिग्री सेल्सियस और बाराबंकी में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. गोरखपुर में 34.5℃, गाजीपुर में 34℃, बस्ती में 35℃, उरई में 34.6℃ और अयोध्या में 32.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. बुधवार को प्रदेश के बुंदेलखंड, आगरा मंडल और पश्चिमी तराई में कहीं मध्यम तो कहीं अच्छी बारिश हुई.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली बाढ़ में सैकड़ों बीघे की सब्जी फसलें डूबीं, किसानों का लाखों का नुकसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today