26 March Weather: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

26 March Weather: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अनुमान है. हालांकि, दिल्ली में मौसम साफ रहेगा, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. यहां न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास रहने की संभावना है.

गर्मी बढ़ रही है गर्मी बढ़ रही है
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 26, 2025,
  • Updated Mar 26, 2025, 8:44 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान बुधवार, 26 मार्च 2025 को रिज में 40.1°C दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे गर्म दिन बन गया है. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 38.9°C रहा, जबकि सोमवार को यह 36°C था. इस प्रकार गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और दिल्ली के लोग गर्मी से परेशान हैं. 

IMD का ताजा मौसम पूर्वानुमान 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2°C था और आर्द्रता का स्तर 81% से 17% के बीच था. यह गर्मी का असर अगले दिनों में और बढ़ सकता है. आने वाले हफ्ते में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तापमान और बढ़ेगा, जिससे वहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, सप्ताह के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में बदलेगा मौसम 

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अनुमान है. हालांकि, दिल्ली में मौसम साफ रहेगा, लेकिन गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. यहां न्यूनतम तापमान 18°C के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि से पहले बदल जाएगा यूपी का मौसम, धूप बढ़ाएगी गर्मी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

दिल्ली की वायु गुणवत्ता

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल 'खराब' श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अगले दो दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में थोड़ा सुधार होने का अनुमान जताया है. दिल्ली के लिए वार्निंग सिस्टम ने कहा है कि बुधवार से शहर की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच सकती है और अगले दो दिनों तक यह 'मध्यम' श्रेणी में बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ें: यूपी में 6 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, 2-3 दिन में इन राज्यों में कहर बनकर गिरेगी गर्मी

लू का कहर बढ़ेगा  

काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) का कहना है कि इस बार लू (हीटवेव) वाले दिनों की संख्या 15-20% तक बढ़ सकती है. हीट आइलैंड इफेक्ट के कारण गर्मी लंबे समय तक बनी रहेगी और मानसून में भी देरी हो सकती है. 

गर्मी से बचने के उपाय

गर्मी बढ़ने के साथ-साथ, यह जरूरी है कि लोग सूरज की तेज़ किरणों से बचें. बाहर निकलते समय ढीले कपड़े पहनें, हमेशा पानी पीते रहें और धूप से बचने के लिए छांव में रहें. 

MORE NEWS

Read more!