Weather News: दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज, AQI भी 'बहुत खराब'  

Weather News: दिल्ली में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज, AQI भी 'बहुत खराब'  

आईएमडी ने शुक्रवार को आसमान ज्‍यादातर साफ रहने का अनुमान लगाया है. वहीं न्‍यूनतम और अधिकतम टेम्परेचर एक के बाद एक 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. इस बीच, दिल्ली की एयर क्वालिटी गुरुवार को लगातार तीसरे दिन 'खराब' कैटेगरी में रही.

Delhi Weather AQI updates Delhi Weather AQI updates
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 17, 2025,
  • Updated Oct 17, 2025, 8:47 AM IST

राष्‍ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो हवा की क्वालिटी में गिरावट के साथ हुआ. शहर के छह मॉनिटरिंग स्टेशनों ने बताया कि जैसे-जैसे सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है. हवा की क्वालिटी का लेवल 'बहुत खराब' के तौर पर क्लासिफाई किया गया है. इस हफ्ते की शुरुआत में शुक्रवार को, शहर में 2025-26 के सर्दियों के मौसम के लिए पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा. 

शुक्रवार को भी रहेगा यही हाल 

अगर साल 2024 से इसकी तुलना की जाए तो 12 अक्टूबर को पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर 18.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. जबकि 2023 में, मौसम के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 3 अक्टूबर को ही न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि गुरुवार को मैक्सिमम टेम्परेचर 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सीज़नल एवरेज से 0.3 डिग्री कम है.  

आईएमडी ने शुक्रवार को आसमान ज्‍यादातर साफ रहने का अनुमान लगाया है. वहीं न्‍यूनतम और अधिकतम टेम्परेचर एक के बाद एक 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. इस बीच, दिल्ली की एयर क्वालिटी गुरुवार को लगातार तीसरे दिन 'खराब' कैटेगरी में रही. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, दिल्ली के लिए 24 घंटे का एवरेज AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 245 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह पक्के तौर पर 'खराब' कैटेगरी में है. 

AQI हुआ बहुत खराब 

राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से पांच ने एयर क्वालिटी को 'बहुत खराब' कैटेगरी में बताया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इनमें आनंद विहार में सबसे ज़्यादा AQI 359 दर्ज किया गया, इसके बाद वजीरपुर (350), द्वारका सेक्टर 8 (313), DU नॉर्थ कैंपस और CRRI मथुरा रोड (दोनों 307), और जहाँगीरपुरी (301) का नंबर आता है.दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम ने आने वाले दिनों के लिए भी ऐसा ही एयर क्वालिटी फोरकास्ट जारी किया है. 
 
आईएमडी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और उसके आसपास के क्षेत्रों में इस हफ्ते कोई बड़ी वर्षा प्रणाली सक्रिय नहीं रहेगी. यहां मौसम शुष्क रहेगा और रात के तापमान में धीरे-धीरे और गिरावट आने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय हल्की ठंडक बढ़ेगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की खबरें हैं. आगे भी ऐसे ही मौसम की आशंका है. वहीं आईएमडी ने उत्‍तराखंड खेतों के ऊपर और नीचे स्थित इलाकों में पानी जमा होने और भूस्खलन का खतरा है. 

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर

वहीं दक्षिणी राज्यों में नॉर्थ ईस्‍ट मॉनसून की शुरुआत हो गई है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि 16 से 22 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं 23 से 29 अक्टूबर के बीच दक्षिणी और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश सामान्य से अधिक रहेगी. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!