देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और अगले दो दिनों में इसके पूरी तरह वापस लौटने के आसार हैं. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि दक्षिण भारत में अगले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा. केरल और तमिलनाडु में अगले सात दिनों तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, पूर्वोत्तर मॉनसून (Northeast Monsoon) के 16 से 18 अक्टूबर के बीच सक्रिय होने के संकेत हैं.
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में 20 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. साथ ही आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी अगले दो-तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दक्षिण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरणों के असर से 19 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे बारिश का दायरा और बढ़ेगा.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल सुहावने दिन जारी हैं. बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री कम बना हुआ है. अगले चार दिनों तक दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय हल्की धुंध या कोहरा छा सकता है. यहां 15 से 17 अक्टूबर के दौरान तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, हवा की रफ्तार 8-12 किमी प्रति घंटा के बीच रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट जारी है. दिल्ली, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम बना हुआ है. आने वाले हफ्ते में सुबह और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दी की दस्तक और साफ महसूस होगी.
आईएमडी ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में न जाने की सलाह दी है. अरब सागर में 17 से 20 अक्टूबर के बीच केरल, कर्नाटक और दक्षिण तमिलनाडु के तटों के पास 35-45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 55 किमी प्रति घंटा तक जा सकती हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में 16 से 18 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र तटों के पास मौसम खराब रहेगा. ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.