उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. यहां सुबह-शाम में ठिठुरन महसूस की जा रही है. वहीं दिन के समय तेज धूप खिल रही है, जिसमें हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है.लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, धनतेरस में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर यानी शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं.
उन्होंने बताया कि ने बताया कि अगले 5 दिनों तक यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. फिलहाल पूरे प्रदेश में उत्तर-पश्चिम हवाएं चलने लगी हैं. वहीं हवाओं के दबाव के कारण कुछ जिलों में धुंध नजर आ सकती है.राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ होगा. इस दौरान दिन के समय धूप खिली रहेगी. ऐसा अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. अगले तीन से चार दिनों लखनऊ के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा.
इसके अलावा पूर्वांचल के तमाम जिलो में भी आज आसमान साफ होगा. वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, श्रावस्ती, महराजगंज में भी मौसम सामान्य ही रहने वाला है. उरई जिले में लगातार अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है.यहां 35.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 3.8℃ ऊपर है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 18 और 19 अक्टूबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. इस अवधि में प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना नहीं है. इसी तरह 20, 21 और 22 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि दिवाली के बाद यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव होगा और सर्दी तेजी से बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें-
यूपी एसटीएफ ने किया नकली डीएपी रैकेट का भंडाफोड़, 500 बोरी नकली खाद बरामद
लगातार बारिश ने नासिक के अंगूर बागानों को किया तबाह, उत्पादन में 40 फीसद तक गिरावट की आशंका
खेती में नए प्रयोग कर सालाना 50 लाख की कमाई करते हैं अश्विनी सिंह, जानिए दिलचस्प कहानी