Weather News: दिल्‍ली में सर्दियों की दस्‍तक, महाराष्‍ट्र से आखिरकार हो ही गई मॉनसून की विदाई 

Weather News: दिल्‍ली में सर्दियों की दस्‍तक, महाराष्‍ट्र से आखिरकार हो ही गई मॉनसून की विदाई 

महाराष्‍ट्र में कहर बरपाने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने शुक्रवार 10 अक्टूबर को महाराष्‍ट्र से आखिरकार विदाई ले ही ली. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्सों (मुंबई समेत) से विदा हो गया है. एक हफ्ते तक साफ आसमान के बाद आधिकारिक तौर पर मॉनसून की वापसी की घोषणा कर दी गई.

delhi weatherdelhi weather
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Oct 11, 2025,
  • Updated Oct 11, 2025, 8:49 AM IST

राष्‍ट्रीय राजधानी में 2025-26 के शीत ऋतु में पहली बार तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जो शुक्रवार को 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो ठंड के मौसम के आगमन का संकेत है. जैसे ही मौसम बदलने लगा, शहर में सुबह हल्की ठंडक महसूस हुई. मौसम के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में, 12 अक्टूबर को पारा 20 डिग्री से नीचे गिरकर 18.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जबकि 2023 में, दिल्ली में 3 अक्टूबर को ही न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

4.3 डिग्री कम रहा तापमान 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है. आईएमडी ने शनिवार को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है, न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 19 और 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 रहा, जो इसे 'मध्यम' श्रेणी में रखता है. 

महाराष्‍ट्र से जल्‍दी हुई विदाई 

वहीं दूसरी ओर महाराष्‍ट्र में कहर बरपाने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने शुक्रवार 10 अक्टूबर को महाराष्‍ट्र से आखिरकार विदाई ले ही ली. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्सों (मुंबई समेत) से विदा हो गया है. एक हफ्ते तक साफ आसमान के बाद आधिकारिक तौर पर मॉनसून की वापसी की घोषणा कर दी गई. आईएमडी के अनुसार, इस साल मानसून 26 मई को शुरू हुआ, जो 1950 के बाद से सबसे जल्दी आगमन था, और 10 अक्टूबर को खत्‍म हुआ जो 2018 के बाद से सबसे जल्दी वापसी थी.

इन राज्‍यों में मॉनसून की विदाई  

आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अब 28° उत्तर/86° पूर्व, रक्सौल, वाराणसी, जबलपुर, अकोला, अहिल्यानगर, अलीबाग और 18.5° उत्तर/72° पूर्व से होकर गुजरती है. अगले 3-4 दिनों के दौरान महाराष्‍ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के बाकी हिस्सों, संपूर्ण झारखंड और छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के और विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

भारी से बहुत भारी बारिश 

आईएमडी ने इसके अलावा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. केरल, माहे, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में भी कल तक मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम एजेंसी ने आज पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस बीच, आईएमडी ने रविवार तक तूफानी मौसम की स्थिति के कारण बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!