कई राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप, अगले कु‍छ दिनों में बढ़ेगा न्‍यूनतम तापमान, आईएमडी ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

कई राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप, अगले कु‍छ दिनों में बढ़ेगा न्‍यूनतम तापमान, आईएमडी ने बारिश को लेकर दिया बड़ा अपडेट

कई राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं, अगले कु‍छ दिनों में न्‍यूनतम तापमान बढ़ने के आसार है. इस बीच, IMD ने बारिश को लेकर अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि जल्‍द ही दो पश्चिमी वि‍क्षोभ के सक्रिय हाेने से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभाव‍ित होगा.

Cold AlertCold Alert
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 28, 2025,
  • Updated Jan 28, 2025, 8:35 AM IST

बीते दिन केरल और माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के आसपास के क्षेत्रों में पूर्वोत्तर मॉनसून की बारिश बंद हो गई. वहीं, दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हाेने से जल्‍द ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर असर पड़ने की संभावना है. इनमें से एक पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से और दूसरा 01 फरवरी से सक्रिय होने के आसार हैं. देशभर में कई राज्‍यों में शीतलहर तो कई राज्‍यों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना भी है. 

दिल्‍ली में बढ़ेगा न्‍यूनतम तापमान

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में रात/सुबह के समय कोहरे की स्थित‍ि देखने को मिल रही है. साथ ही न्‍यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, लेकिन 29 जनवरी से इसमें 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, पूरे हफ्ते अध‍िकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 1 फरवरी को दिल्‍ली और इससे सटे इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

इन राज्‍यों में शीतलहर और बा‍रिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली-हरियाणा-चंडीगढ़ में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. इसके अलावा कई राज्‍यों में अलग-अलग स्‍थानों पर शीतलहर की स्थित‍ि रह सकती है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है.  बिहार, बंगाल और ओडिशा में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज घने से बहुत घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बंगाल और सि‍क्किम के कुछ हिस्‍सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश के आसार हैं.

इन राज्‍यों में तापमान बढ़ने के आसार

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है. इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.
 

MORE NEWS

Read more!