दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्‍यों में बारिश के आसार, न्‍यूनतम तापमान में होगा बदलाव, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्‍यों में बारिश के आसार, न्‍यूनतम तापमान में होगा बदलाव, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

आज और कल दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इसके बाद कोहरे की तीव्रता कम हो जाएगी.

कई राज्‍यों में होगी बारिशकई राज्‍यों में होगी बारिश
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 03, 2025,
  • Updated Feb 03, 2025, 8:52 AM IST

बीते दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते विजिबिल‍िटी 50 मीटर से कम रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी  के मुताब‍िक, रविवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता 50-199 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर हल्की बारिश/बर्फबारी दर्ज की गई. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 5 फरवरी तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आज और कल दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. इसके बाद कोहरे की तीव्रता कम हो जाएगी.

दिल्‍ली में आज और कल बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज सामान्‍य रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इस दौरान यहां न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तो अध‍िकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को दिल्‍ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. हालांक‍ि, तब न्‍यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस और अधि‍कतम तापमान घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

न्‍यूनतम तापमान में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ-दिल्‍ली, बिहार, बंगाल, ओडिशा,  असम और मेघालय में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में 12-20 डिग्री सेल्सियस है. रविवार को देश के मैदानी इलाकों में गंगानगर (पश्चिम राजस्थान) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, असम और मेघालय, तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान 0-2⁰ C तक गिर गया और उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कई हिस्सों में 0-2⁰C तक बढ़ गया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में, पंजाब, राजस्थान, रायलसीमा और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, मराठवाड़ा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर 2 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक है. 

तापमान सामान्‍य से अध‍िक रहने का अनुमान

इसके अलावा मौसम विभाग ने पूरे फरवरी महीने के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक ये महीना किसानों के लिए काफी कठिन साबित हो सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि फरवरी में तापमान सामान्‍य से अधि‍क रह सकता है और बेमौसम बारिश सामान्‍य से कम होने के संभावना है. ऐसे में गेहूं-सरसों समेत बागवानी फसलों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.

MORE NEWS

Read more!