उत्तर प्रदेश में आज से बदल जाएगा मौसम, अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश में आज से बदल जाएगा मौसम, अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का अपडेट

UP Weather Today: लखनऊ में अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश में तापमान में असामान्य बढ़ोत्तरी हुई थी. पहला विक्षोभ पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का कारण बना, जबकि दूसरा विक्षोभ शुक्रवार को सक्रिय हुआ.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में आज से बदल जाएगा मौसम, अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट, पढ़े IMD का अपडेटयूपी में आज से शुरू हो सकता है बारिश का सिलसिला (फाइल फोटो)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा, जिसका असर राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिखाई देगा. इससे एक बार फिर से ठंडक का अहसास होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से प्रदेश में मौसम अचानक से बदल सकता है. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है.

रिमझिम बारिश से बढ़ेगी ठंडक

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 फरवरी यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं. सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. 4 फरवरी को भी पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. इस अवधि में पूर्वी यूपी में भी कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. 5 फरवरी को बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. इसके साथ ही, प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है. हालांकि, 6 फरवरी को मौसम साफ होने का अनुमान है.

घना कोहरा छाने की संभावना

उन्होंने बताया कि इस बारिश की वजह से तापमान में भी बदलाव आ सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में कोहरा का सिलसिला जारी रहने वाला है. प्रदेश में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. बाकी 6, 7 और 8 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही प्रदेश में 8 फरवरी तक पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव का असर

लखनऊ में अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर प्रदेश में तापमान में असामान्य बढ़ोत्तरी हुई थी. पहला विक्षोभ पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का कारण बना, जबकि दूसरा विक्षोभ शुक्रवार को सक्रिय हुआ. इसके चलते उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति धीमी पड़ गई और तापमान में बढ़ोतरी हुई. अब दूसरे विक्षोभ के असर से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और शीतलहर फिर से लौटेगी. वहीं 8 से 15 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और कोहरे के कारण ठंडक का अहसास बढ़ेगा.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा शहर

प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ के पार पहुंच गया है. लखनऊ में 12.6℃ न्यूनतम और 29.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि अयोध्या में 9℃, नजीबाबाद में 9℃, शाहजहांपुर में 9.6℃, मेरठ में 9.8℃, बहराइच में 9.8℃, गोरखपुर में 9.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी का प्रभाव कम हो रहा है और तापमान में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है. धूप का तल्खी भी धीरे-धीरे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

50.65 लाख करोड़ के भारी भरकम बजट में ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ मिले, जानिए अन्य क्षेत्रों को कितनी मिली राशि

 

POST A COMMENT