बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा प्रेस रिलीज के मुताबिक, 13 से 15 सितंबर तक पूर्व भारत में मॉनसून एक्टिव रहेगा. इसके अलावा 13 से 17 सितंबर तक मध्य भारत और पश्चिम भारत में 15 से 17 सितंबर तक मॉनसून के एक्टिव बने रहने की पूरी संभावना है. इसके प्रभाव में देश के इन इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज होने के आसार हैं.
IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के चलते एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो अभी खाड़ी के उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है. अगले 24 घंटे में इसके और अधिक एक्टिव होने की संभावना है. इसका बड़ा प्रभाव अगले तीन दिनों में ओडिशा और छत्तीसगढ़ में देखा जाएगा जिससे बारिश दर्ज की जा सकती है. आइए देश के छह हिस्सों में मॉनसून और बारिश की स्थिति के बारे में जान लेते हैं.
14-16 तारीख के दौरान उत्तराखंड में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/तूफान के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. 15 और 16 तारीख को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, 15-17 सितंबर के दौरान दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: अगले तीन दिन यहां भारी बारिश की चेतावनी, ये है मॉनसून की स्थिति
13-17 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 14-17 सितंबर के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश और 13-15 सितंबर के दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है. 14 तारीख को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. 14 और 15 को पूर्व मध्य प्रदेश, 15 और 16 को पश्चिम मध्य प्रदेश और 14-16 सितंबर के दौरान विदर्भ में बारिश के आसार हैं.
13 से 16 तारीख के दौरान ओडिशा में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/तूफान और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 14 और 15 को झारखंड में, 13 और 14 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और 15-17 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना है. 14 सितंबर को ओडिशा में भी भारी वर्षा होने की संभावना है.
13-15 सितंबर के दौरान तेलंगाना में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
15-17 सितंबर को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम से लेकर व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. 16 और 17 सितंबर को गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम और व्यापक बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. 16 और 17 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
13 और 14 सितंबर को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/गरज के साथ छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है.
ये भी पढ़ें: रबी फसलों के लिए नहीं होगी पानी की कमी, अल-नीनो को मात देने के लिए एक्टिव होगा IOD