Monsoon Update: अगले तीन दिन यहां भारी बारिश की चेतावनी, ये है मॉनसून की स्थिति

Monsoon Update: अगले तीन दिन यहां भारी बारिश की चेतावनी, ये है मॉनसून की स्थिति

मौसम केन्द्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक फैली है. 

Advertisement
Monsoon Update: अगले तीन दिन यहां भारी बारिश की चेतावनी, ये है मॉनसून की स्थितिराजस्थान में मॉनसून बेरुखी के बाद एक बार फिर से एक्टिव हुआ है. सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान में मॉनसून बेरुखी के बाद एक बार फिर से एक्टिव हुआ है. हालांकि अभी भी पश्चिमी राजस्थान में बारिश नहीं हो रही, लेकिन बाकी हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज हो रही है. बीते रोज हाड़ौती क्षेत्र यानी बारां, बूंदी क्षेत्र में मूसलाधार बरसात हुई. वहीं, धौलपुर, करौली, भरतपुर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई. इससे फसलों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि ज्यादा बारिश अब पकती हुई फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिन में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही 15 से 17 सितंबर के दौरान कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. 

फिलहाल क्या है मॉनसून की स्थिति?

मौसम केन्द्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले 24 घंटों में और तेज होने की संभावना है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक फैली है. 

मारवाड़ के लिए खुशखबरी, अगले 5-6 दिन में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए एक खुशखबरी दी है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में भी अगले पांच-छह दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इससे यहां पिछले 50 दिन से पड़ रहे सूखे से किसानों को निजात मिल सकती है. 

ये भी पढे़ं- रबी फसलों के लिए नहीं होगी पानी की कमी, अल-नीनो को मात देने के लिए एक्टिव होगा IOD

पिछले 24 घंटे में रहा ये हाल

प्रदेश के भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. कल देर शाम कोटा, बारां, टोंक, धौलपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी क्षेत्रों में मॉनसून ने लगातार मायूस किया है.

किसानों की फसलें सूख गई हैं. बारिश नहीं होने के कारण यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.  

ये भी पढे़ं- Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन आठ राज्यों में होने वाली है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें पूरा अपडेट

वहीं, पिछले 24 घंटे में बारां जिले के छबड़ा, अटरू, बारां शहर, कोटा सहित कई जगह अच्छी बारिश हुई. छबड़ा और अटरू में छह सेमी बारिश दर्ज हुई. चित्तौड़गढ़ के भैसरोडगढ़ में पांच सेमी, अजमेर के जियोला में पांच, भीलवाड़ा के बिजोलिया में चार, झालरापाटन में तीन सेमी तक बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में सिर्फ पाली जिले में जवाई बांध और बाली में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई. 


POST A COMMENT