किसानों के लिए खुशखबरी है. अल-नीनो को मात देने वाले इंडियन ओशन डाइपोल यानी कि IOD को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की वेदर एजंसी ने कहा है कि सितंबर से दिसंबर तक भारत में आईओडी एक्टिव होगा जिससे अच्छी बारिश होने की संभावना है. इससे देश की रबी फसलों को बेहतर सिंचाई मिलेगी. आईओडी जब पॉजिटिव होता है तो अल-नीनो का असर कम होता है. सिंतबर में यह आईओडी जब एक्टिव होगा तो बारिश होने की संभावना बनेगी. इससे देश के किसानों और उनकी खेती-बाड़ी को बहुत लाभ मिलेगा. उन इलाकों में बारिश का सूखा खत्म होगा जहां अभी तक पानी की भयंकर कमी देखी जा रही है. साथ ही रबी फसलें भी लहलहा उठेंगी.
ऑस्ट्रेलिया की वेदर एजंसी की मानें तो सितंबर से लेकर दिसंबर तक भारत में पॉजिटिव आईओडी बनने की संभावना है. इससे इन मीहनों में बारिश के आसार हैं. अभी उत्तर-पश्चिम मॉनसून खात्मे की ओर है और बारिश बंद होने वाली है. लेकिन अच्छी बात ये है कि एक तरफ उत्तर-पश्चिम मॉनसून जाएगा तो दूसरी ओर उत्तर-पूर्व मॉनसून एक्टिव होगा. ऐसे में अगर IOD पॉजिटिव होता है तो उत्तर-पूर्व मॉनसून के दौरान अच्छी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसका सबसे अधिक फायदा आगामी रबी फसलों को मिलेगी जिनमें गेहूं, दलहन और तिलहन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में 14 सितंबर तक बारिश और वज्रपात को लेकर जारी हुई चेतावनी, जानें मौसम का हाल
जब देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई हो जाती है तो उत्तर-पूर्व मॉनसून सक्रिय होता है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जहां देश में जून से सितंबर तक बारिश कराता है, वहीं उत्तर-पूर्व मॉनसून सितंबर से दिसंबर तक बारिश कराता है. इसका नाम हवा की गति के मुताबिक रखा गया है क्योंकि इस मॉनसून का रुख उत्तर-पूर्व की तरफ होता है. इसकी हवाएं उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम की ओर चलती हैं. चलने के दौरान ये हवाएं बंगाल की खाड़ी से नमी सोखती हैं और देश के कई राज्यों में बारिश कराती हैं. इन राज्यों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं.
बुधवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में और तीव्र होने की संभावना है और इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Update: पूरब में हो रही बारिश, पश्चिम रहा सूखा, जानिए पूरी अपडेट
आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच, राज्य में चार स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और 16 स्थानों पर भारी वर्षा हुई है. बुधवार सुबह 8.30 बजे तक जिन स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा दर्ज की गई है वे हैं: कालाहांडी जिले में लांजीगढ़ (156.4 मिमी), कंधमाल जिले में दरिंगबाड़ी (128 मिमी), मलकानगिरी जिले में चित्रकोंडा (117 मिमी), बारगढ़ जिले में अताबीरा (116 मिमी), कंधमाल जिले में टिकाबली (114 मिमी) और गंजम जिले में भंजनगर (102 मिमी).
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today