Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड में यहां हो सकती है बारिश, इन इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड में यहां हो सकती है बारिश, इन इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है.

aaj ka mausam 3 december coldwave warningaaj ka mausam 3 december coldwave warning
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Dec 15, 2025,
  • Updated Dec 15, 2025, 7:40 AM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर, घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है. खासतौर पर दक्षिण भारत, उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज चुनौतीपूर्ण बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है. साथ ही तेलंगाना और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ इलाकों में 15 और 16 तारीख को शीतलहर की स्थिति बनी रहने की बहुत संभावना है.

पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की चादर

IMD ने बताया है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. उत्तर प्रदेश में 15 और 16 दिसंबर को घना कोहरा रहेगा, जबकि 15 दिसंबर को बहुत घना कोहरा छा सकता है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 और 16 दिसंबर को सुबह के समय कोहरा रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर के बीच कोहरे का असर देखने को मिल सकता है और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 15 से 19 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.

कहां गिरने वाला है पारा?

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी संभव है. गुजरात में फिलहाल तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद में 2–3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है.

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विभाग ने बताया कि इस समय उत्तर पाकिस्तान के ऊपर निचले क्षोभमंडल में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके अलावा मध्य क्षोभमंडल में एक और पश्चिमी विक्षोभ 55 डिग्री पूर्व देशांतर के आसपास मौजूद है. पश्चिम और उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर सब-ट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम भी सक्रिय है, जिसकी रफ्तार 95 नॉट तक पहुंच रही है.

यहां गिर सकती है बारिश और बर्फबारी

IMD ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 15 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश में 15 से 17 दिसंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 17 दिसंबर की रात से एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे 18 और 19 दिसंबर को फिर से हल्की बर्फबारी की संभावना है.

दक्षिण भारत में शीतलहर का असर

मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में 15 और 16 दिसंबर को शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 15 दिसंबर को भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!