Weather Alert: बारिश, बर्फबारी और शीतलहर... कोहरा भी मचा रहा कोहराम, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert: बारिश, बर्फबारी और शीतलहर... कोहरा भी मचा रहा कोहराम, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Weather Update: देशभर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. उत्तर आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 13 से 15 दिसंबर तक कड़ी ठंड रहेगी. यूपी, पंजाब, हरियाणा और पूर्वोत्तर में घना कोहरा विजिबिलिटी घटा रहा है. पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट...

AAJ KA MAUSAM 13 December 2025AAJ KA MAUSAM 13 December 2025
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 13, 2025,
  • Updated Dec 13, 2025, 7:00 AM IST

देशभर में अब कड़ाके की ठंड का असर साफ दिखने लगा है. इस बीच, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 13 से 18 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 14 दिसंबर को हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 14 दिसंबर तक गरज, चमक और हल्की से मध्यम बारिश सक्रिय रह सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बदलते मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. 

कर्नाटक में ठंड बरपाएगी कहर!

आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि आज से 15 दिसंबर के बीच उत्तर आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर की स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है, जबकि दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आज और कल ठंड का असर और तेज होगा. वहीं, महाराष्ट्र के मध्य भाग और विदर्भ में भी आज शीतलहर की संभावना बनी हुई है. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है और यह गिरावट आगे भी जारी रहने की संभावना है.

कोहरे ने मचाया कोहराम

मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे ने उत्तर भारत और पूर्वोत्तर क्षेत्र में परिवहन को बुरी तरह प्रभावित किया है. बीते दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. अमृतसर, कुशीनगर, गोरखपुर, अयोध्या और कई जगहों पर विजिबिलिटी सुबह के समय शून्‍य मीटर दर्ज की गई. 

हिमाचल प्रदेश, मेघालय, असम और मणिपुर में भी विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 से 17 दिसंबर के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा और घना हो सकता है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है.

दिल्‍ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट

इधर, दिल्ली-एनसीआर में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 22 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. 13 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और दिन के समय तापमान लगभग 23 से 25 डिग्री के बीच बना रहेगा. 

कई जगहों पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम

बता दें कि देश के कई हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से शीतलहर का प्रकाेप जारी है. खासतौर पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा में ठंड लगातार बढ़ रही है. पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मैदानी इलाकों का सबसे कम तापमान है. 

जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमालयी क्षेत्रों में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में भी तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रहा. तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में तापमान सामान्य से 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है.

किसानों-पशुपालकों के लिए सलाह

मौसम विभाग की ओर से कृषि और पशुधन क्षेत्रों के लिए भी सलाह जारी की गई है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में किसानों को शाम के समय हल्की सिंचाई करने, पौधों पर मल्चिंग करने और सब्जियों के नर्सरी पौधों को ढककर रखने की सलाह दी गई है. पशुपालकों को मवेशियों को रात में आश्रय देने और पोल्ट्री में कृत्रिम गर्माहट बनाए रखने की सलाह दी गई है.

MORE NEWS

Read more!