
देशभर में कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से ठंड और कोहरे का असर बढ़ गया है. रात और सुबह के समय घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे बढ़ गए है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 17 से 21 दिसंबर के बीच एक बार फिर देश के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे और ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में 17 से 20 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है.
उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व भारत में भी 17 से 21 दिसंबर तक सुबह के समय घना कोहरा परेशान कर सकता है. इसके अलावा 17 और 18 दिसंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है. जिसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रहा. मैदानों में सबसे कम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस आदमपुर, पंजाब और भोपाल, पश्चिमी मध्य प्रदेश में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक अब आने वाले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. वहीं, गुजरात में भी अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने के संकेत हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक ठंड का असर लगभग बना रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 20 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के आसपास रहा. 17 दिसंबर को सुबह हल्का कोहरा छा सकता है, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा.
वहीं, अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री रहने की संभावना है. 18 और 19 दिसंबर को भी सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा दिन में हवाओं की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में भी 21 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से 22 दिसंबर के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में भी कुछ दिनों बाद हल्की बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जबकि मेघालय में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.
ठंड और शीतलहर को देखते हुए किसानों को फसलों की विशेष देखभाल करने की जरूरत है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में हल्की और बार-बार सिंचाई करने से फसलों को ठंड से बचाया जा सकता है. सब्जियों और नर्सरी पौधों को पुआल या पॉलीथीन से ढककर रखें.
वहीं, पशुपालकों को रात के समय पशुओं को खुले में न छोड़ने और सूखी बिछावन देने की सलाह दी गई है. पोल्ट्री फार्म में चूजों को गर्म रखने की व्यवस्था करें. कोहरे के दौरान खेतों में सुबह जल्दी काम करने से बचें और मौसम अपडेट पर लगातार नजर बनाए रखें.