Weather Update: फिर बदलेगा देशभर में मौसम! इन राज्‍यों में बढ़ेगी ठंड, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: फिर बदलेगा देशभर में मौसम! इन राज्‍यों में बढ़ेगी ठंड, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

IMD Weather News: देश के कई हिस्सों में 14 दिसंबर तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी है. यूपी में 12 दिसंबर को बहुत घना कोहरा रहेगा. वहीं, पश्चिमी हिमालय में 13 दिसंबर से बर्फबारी होने की संभावना है. जानिए देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा...

AAJ KA MAUSAM Cold Wave AlertAAJ KA MAUSAM Cold Wave Alert
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 12, 2025,
  • Updated Dec 12, 2025, 7:00 AM IST

देश के मौसम में इस समय एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इसके असर से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में 13 से 17 दिसंबर के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना बनेगी. पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ने से उत्तरी भारत की ठंड और अधिक कड़ी हो सकती है और मैदानी हिस्सों में सुबह की ठिठुरन और कोहरा दोनों तेज महसूस होंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में यह जानकारी दी.

देश के कई हिस्‍सों में गिर रहा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के ऊपर बने दो अलग-अलग चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय हैं, जिनके कारण हवा का प्रवाह बदल रहा है. इन मौसम प्रणालियों के मिलकर काम करने से देश के कई हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 14 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे और कई जगह गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

कई राज्‍यों में कोहरे से विजिबिलिटी घटी

वहीं, बीते दिन के मौसम की बात करें ताे यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर के बीच रही, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा. बरेली, गोरखपुर और कई शहरों में कुछ समय के लिए दृश्यता शून्य दर्ज की गई. 

ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा और मेघालय में भी घना कोहरा छाया रहा. इसी दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पंजाब और तेलंगाना समेत कई राज्यों में शीतलहर चली. इन राज्यों में न्यूनतम तापमान लगातार 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर रहा है और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से 3 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है. 

इन राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप तेज

पिछले छह दिनों से पश्चिम मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सामान्य से अधिक ठंड पड़ी रही है. रात के तापमान में लगातार गिरावट और शुष्‍क हवा के कारण सुबह और देर शाम की ठिठुरन बढ़ गई है.

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत और महाराष्ट्र में रात के तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, जबकि 13 से 17 दिसंबर के बीच इसमें 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में तापमान लगभग स्थिर रहेगा.

दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-NCR में भी ठंड में हल्का इजाफा हुआ है. यहां अधिकतम तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. 

अब अगले चार दिनों में दिल्ली में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा, दोपहर में साफ से आंशिक बादल और रात में हल्की ठंडक का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

दो दिन बढ़ सकती है कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार देश के मध्य, पूर्वी और उत्तरी प्रायद्वीपीय इलाकों में शीतलहर की स्थिति 14 दिसंबर तक बनी रह सकती है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर कर्नाटक के कई जिलों में 12 और 13 दिसंबर को सबसे अधिक ठंड महसूस की जा सकती है. 

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 13 से 16 दिसंबर के बीच कोहरे की घनी चादर छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भी अगले तीन दिनों तक सुबह दृश्यता काफी कम रह सकती है.

MORE NEWS

Read more!