Flower Farming: फूलों की खेती से मुनाफा! 20 साल से 10 कट्ठे में खेती, सालाना लाखों की कमाई

Flower Farming: फूलों की खेती से मुनाफा! 20 साल से 10 कट्ठे में खेती, सालाना लाखों की कमाई

Success Story: एक किसान ने 20 साल पहले फूलों की खेती शुरू की थी. अगस्त माली 10 कट्ठे में फूलों की खेती करते हैं. इससे सालाना 10 लाख रुपए की कमाई होती है. फूल की खेती 3 महीने की होती है. अगस्त माली साल में 4 बार फूल उगाते हैं. हर बार 2 से ढाई लाख तक की कमाई होती है. अगस्त दुकान लेकर फूल भी बेचते हैं.

Flower FarmingFlower Farming
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली,
  • Jan 20, 2025,
  • Updated Jan 20, 2025, 1:42 PM IST

किसी भी काम को मेहनत और लगन से किया जाए तो नतीजा हमेशा पॉजिटिव होता है. बिहार के एक किसान ने इसे साबित कर दिया. अगस्त माली नाम के किसान पिछले 20 साल से फूलों की खेती कर रहे हैं. इससे सालाना लाखों रुपए की कमाई होती है. पहले उनके परिवार की आर्थिक हालत बहुत ही खराब थी, लेकिन अब उनका परिवार बेहतर जिंदगी जी रहा है.

मंदिर के पास बेचते थे फूल-
अगस्त माली का घर बिहार के गोपालगंज के एकडरवा गांव में है. माली फूलों की खेती भी करते हैं और इसके साथ फूल की दुकान भी लगाते हैं. पहले वो मंदिर के आसपास घूम- घूमकर फूल बेचते थे. लेकिन अब वो फूलों की खेती के साथ फूलों की दुकान भी चलाते हैं. उसमें फूल भी बचते हैं. पिछले 20 साल से फूलों की खेती कर रहे हैं. उसके बाद से उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हुई है.

फूलों की खेती अगस्त की फैमिली पुश्तैनी कारोबार था. उनके पिता भी फूल बेचते थे. लेकिन उन्होंने इस सोच को बदला और फूलों की खेती करने लगे.
पहले वो कोलकाता और पटना से फूल मंगवाते थे और बेचते थे. लेकिन एक बार उनके मन में विचार आया कि क्यों ना फूलों की खेती की जाए?

फूलों की खेती शुरू की-
अगस्त माली ने पुश्तैनी धंधे में कुछ बदलाव करने का फैसला किया और वो फूलों की खेती शुरू की. इसके लिए अगस्त कोलकाता गए और फूलों के बीज लेकर आए. उन्होंने शुरुआत में 10 कट्ठे में फूलों की खेती शुरू की और आज भी 10 कट्ठे में ही फूलों की खेती करते हैं. इससे उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है.
  
शुरू में हुई परेशानी-
अगस्त ने फूलों की खेती शुरू की. लेकिन शुरुआत में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अगस्त को फूलों की खेती की कोई जानकारी नहीं थी. इसलिए जहां से भी कुछ जानकारी मिलती थी, उसके मुताबिक वो खेती में प्रयोग करते थे. इसकी वजह से कई बार गलत जानकारी भी मिली. इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करते रहे. धीरे-धीरे समस्याओं का समाधान होने लगा. जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनके पास फूलों की खेती की अच्छी जानकारी हो गई. अब अगस्त दूसरे किसानों को फूलों की खेती के बारे में सुझाव देते हैं.

सालाना 10 लाख की कमाई-
हिंदी डॉट न्यूज18 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त माली 10 कट्ठा में खेती करते हैं. इसमें वो 10 हजार फूल के पौधे लगाते हैं. जिसमें से डेढ़-दो हजार पौधे नष्ट हो जाते हैं. फूल की खेती 3 महीने की होती है. इस तरह से साल में 4 बार फूल का उत्पादन होता है. एक बार में 2-2.5 लाख तक की कमाई होती है. इस तरह से 10 कट्ठे में फूलों की खेती से सालाना 10 लाख तक की कमाई हो जाती है.

7वीं तक की पढ़ाई-
अगस्त माली की परिवार की आर्थिक हालत आज बहुत अच्छी है. लेकिन कभी ऐसा भी  था कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर में पैसों की कमी थी. जिसकी वजह से अगस्त माली को पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी. अगस्त ने 7वीं तक की पढ़ाई की है. लेकिन उसके बाद पैसे की तंगी के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ी. अगस्त घर चलाने के लिए पिता के कामों में हाथ बंटाने लगे.

ये भी पढ़ें:

 

MORE NEWS

Read more!