यूपी में ड्रोन समेत कृषि यंत्रों पर मिलेगी भारी सब्सिडी, 29 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा पोर्टल

यूपी में ड्रोन समेत कृषि यंत्रों पर मिलेगी भारी सब्सिडी, 29 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा पोर्टल

UP News: कृषि निदेशक डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक उपकरणों से जोड़ना है. यह योजना 15 से 29 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी. वहीं योगी सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है.

किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र सस्ते दामों में मिलेंगे (File Photo)किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र सस्ते दामों में मिलेंगे (File Photo)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Oct 22, 2025,
  • Updated Oct 22, 2025, 9:30 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी पहल की है. किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए योगी  सरकार भारी सब्सिडी पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही है. दरअसल, इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और खेती को आसान बनाना है. प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है. 

कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत मिलेगा किसानों को लाभ

उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई-टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन उपकरण और कृषि रक्षा उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी ने आगे बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 29 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा आवेदन

वहीं आवेदन ऑनलाइन पोर्टल www.agridarshan.gov.in पर किया जा सकता है या किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया में किसान को ‘किसान कॉर्नर’ लिंक पर क्लिक करके यंत्र बुकिंग प्रारंभ विकल्प चुनना होगा और मांगी गई जानकारी भरनी होगी.

15 से 29 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी योजना

मामले में कृषि निदेशक डॉ. पंकज कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, इस योजना का उद्देश्य किसानों को आधुनिक उपकरणों से जोड़ना है. यह योजना 15 से 29 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी. वहीं योगी सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर 50% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना से किसानों को न केवल आधुनिक यंत्र सस्ते दामों में मिलेंगे, बल्कि कम मेहनत के साथ खेती में खर्चा कम आएगा और उत्पादन भी बेहतर होगा.  

ये भी पढे़ं-

यूपी में आज हल्की बारिश का अलर्ट, अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, पढ़िए IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

प्याज की खेती पर 66,000 रुपये का खर्च, कमाई सिर्फ 664 रुपये...कब खत्म होगा किसानों का दुख?

Stubble Burning: पंजाब 10 दिनों में 3 गुना बढ़ी पराली जलाने की घटनाएं, 162 मामलों में 8 लाख जुर्माना लगा

MORE NEWS

Read more!