देश के कई हिस्सों में इस समय मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा और सामान्य तापमान बना हुआ है. IMD ने बताया है कि एक गहरा निम्न दबाव क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर और दूसरा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बना सिस्टम जल्द पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है. वहीं, बंगाल की खाड़ी वाला सिस्टम भी पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ते हुए कल दोपहर तक डिप्रेशन में बदलने और उसके बाद उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.
इन मौसम प्रणालियों के असर से 24 अक्टूबर तक दक्षिण भारत के राज्यों- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. तमिलनाडु और केरल में 22 अक्टूबर को अति भारी वर्षा (21 सेमी या उससे अधिक) की संभावना जताई गई है. तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में भी 23 अक्टूबर तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरूनी जिलों में 22 और 23 अक्टूबर को बारिश तीव्र हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ हिस्सों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है. रमनाथपुरम जिले के थंगाचिमडम में 17 सेमी, पंबन में 15 सेमी और एरोड जिले के वरत्तुपल्लम में 13 सेमी बारिश हुई. वहीं, केरल में तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्याट्टिंकारा में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई. रायलसीमा और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है.
उत्तर भारत की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके प्रभाव से आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी 25 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली-एनसीआर में इस दौरान हल्का कोहरा और धुंध देखी गई. मंगलवार सुबह सफदरजंग में दृश्यता 400 मीटर और पालम में 600 मीटर तक रही, जो बाद में सुधरी. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, जो सामान्य के करीब है. वहीं, आगामी दिनों में दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की धुंध या कोहरे के साथ तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वे अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न उतरें. विशेष रूप से 24 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व और मध्य अरब सागर, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र और कर्नाटक, केरल और दक्षिण तमिलनाडु तटों के समीप समुद्र में तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे तक) चल सकती हैं. इसी तरह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में भी 22 से 24 अक्टूबर तक 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है.