उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर के वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नंबर 3 में वनवासियों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे. उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री लगातार नौवीं बार वनटांगियों के साथ दीपपर्व की खुशियां साझा कीं. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सीएम योगी ने दीपावली की हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के उन लोगों की मदद अवश्य करें जो किन्ही कारणों से वंचित हैं या अभाव में हैं. उन्होंने कहा कि यह कोशिश होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति दीपपर्व के उल्लास से वंचित न रहे. हमारा प्रयास होना चाहिए दिवाली में कि हर घर में दीप जले और हर व्यक्ति तक मिठाई भी पहुंचे.
योगी ने लोगों से अपील की कि वे कम से कम एक गरीब परिवार में दीपावली की खुशियां जरूर बांटें. उन्होंने कहा कि गरीब के घर में दीप जलाते हुए, उसे मिष्ठान और उपहार देते हुए सेल्फी लें और पूरी दुनिया को बताएं कि हम साथ साथ खुशियां बांटते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि 1 तानिया गांव में 15 वर्ष को सुविधाओं का घोर अभाव था. वहां न सड़क थी, न बिजली, न मकान, न स्कूल. जबकि आज यहां हर व्यक्ति के पास पक्का मकान है, बच्चों के लिए स्कूल है, आंगनबाड़ी केंद्र है, बिजली है, पानी है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाओं के लाभ से आच्छादित हैं. वनटांगिया गांव योजनाओं और सुविधाओं से संतृप्त है. यहां की महिलाएं एफपीओ से सब्जी की खेती कर समृद्धि के मार्ग पर चल पड़ी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने वनवासियों, गिरिवासियों, जनजातियों सहित सभी वंचितों को सभी सुविधाओं से आच्छादित करने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प के अनुरूप कार्य भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि मुसहर, थारू, कोल, सहरिया, चेरो, बुक्सा आदि को गरीबी की रेखा से बाहर निकालकर समृद्धि को उसके घर तक ले जाएंगे. इस कार्य में आमजन से जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2025: आज मनाई जाएगी दिवाली, जान लें लक्ष्मी पूजन की सही विधि और शुभ मुहूर्त
लखनऊ में आसमान छूती फूलों की कीमतें, 1500 रुपये किलो गुलाब, जानें कितने का है गेंदा और कमल