गाय और बकरी पालन के लिए मिलेगा 9 लाख रुपये तक लोन, जानें क्या है UP सरकार की योजना

गाय और बकरी पालन के लिए मिलेगा 9 लाख रुपये तक लोन, जानें क्या है UP सरकार की योजना

UP Government Scheme: डॉ राम सागर के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. जहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके जमा करना होगा. वहीं आवेदन की जांच के बाद स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा.

 योजना का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. योजना का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 29, 2025,
  • Updated Jul 29, 2025, 9:35 AM IST

डेयरी फार्मिंग को लेकर योगी सरकार ने एक बड़ी पहल की है. सरकार की ‘गोपालक योजना’ के तहत अब आवेदकों को डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए 9 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इस योजना के तहत किसान गाय, भैंस या बकरी पालन कर एक स्थायी व्यवसाय खड़ा कर सकें. मामले में दुग्धशाला विकास अधिकारी डॉ राम सागर ने बताया कि यह योजना युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और पशुपालन को व्यावसायिक रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इससे दूध उत्पादन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं

उन्होंने बताया कि ‘गोपालक योजना’ उत्तर प्रदेश सरकार की एक विशेष पशुपालन योजना है, जिसके तहत पात्र आवेदकों को डेयरी फार्मिंग या पशुपालन व्यवसाय के लिए बैंकों से वित्तीय सहायता दिलाई जाती है. इच्छुक लाभार्थी इस योजना के माध्यम से गाय, भैंस या बकरी पालन का कार्य शुरू कर सकते हैं. इस योजना में आवेदन करने वाले की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं पशुओं के रख-रखाव हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो. दरअसल, योजना का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.

इस दस्तावेज की खास आवश्यक

आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण और परिवार का राशन कार्ड अनिवार्य है.

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा होंगे फॉर्म

डॉ राम सागर के मुताबिक, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. जहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके जमा करना होगा. वहीं आवेदन की जांच के बाद स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा. जिसके बाद आवेदक लोन के लिए निकटतम बैंक शाखा में संपर्क कर 9 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढे़ं-

यूपी में 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का हाई अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना, जानें मौसम का अपडेट

Kharif Sowing: धान, दलहनी फसलों के रकबे में इजाफा, बाजरा और तिलहन की बुवाई घटी

KRIBHCO: अच्छे बीज लगाने के बावजूद फसल कमज़ोर दिख रही है? जानें समस्या का आसान समाधान

MORE NEWS

Read more!