यूपी में 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का हाई अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना, जानें मौसम का अपडेट

यूपी में 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का हाई अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना, जानें मौसम का अपडेट

UP Weather Forecast: वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 30 जुलाई से फिर बंगाल की खाड़ी में हलचल होगी. इस दौरान एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र भी यहां एक्टिव होगा. इसके कारण यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में मानसून की सक्रियता दिखाई देगी और प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.

Advertisement
यूपी में 29 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का हाई अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना, जानें मौसम का अपडेटयूपी के 6 जिलों में आज भयंकर बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मॉनसून का प्रभाव लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विभाग के मुताबिक 29 जुलाई यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है, जिसमें से 6 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. वहीं 46 जिलों में बादलों की गरज-चमक के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है.

इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसी क्रम में आज आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर और हरदोई में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा जिले में भारी बारिश होने की संभावना है.

वज्रपात का आया बड़ा अलर्ट

इसके साथ ही औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. साथ ही हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

साथ ही इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 30 जुलाई से फिर बंगाल की खाड़ी में हलचल होगी. इस दौरान एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र भी यहां एक्टिव होगा. इसके कारण यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में मानसून की सक्रियता दिखाई देगी और प्रदेश में अच्छी बारिश होगी. वहीं, कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है, जिसे लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-

कम पानी और कम खर्च में करें मछली पालन, इन 4 स्टेप्स में आजमाएं ये नई तकनीक

Onion Mandi Price: केरल की इस मंडी में 6300 रुपये क्विंटल पहुंचा प्याज का भाव, जानें अन्य जगहों का हाल

Tree Farming: रुपया ही रुपया! अगस्त में लगा लें ये 3 पेड़, होगी बंपर कमाई

POST A COMMENT