जनवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, किसान एडवांस में निपटा लें लोन से जुड़े काम

जनवरी में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, किसान एडवांस में निपटा लें लोन से जुड़े काम

1 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो रही है. यह दिन छुट्टी का दिन होता है. इस दिन अगर आप बैंक का कोई काम निपटाने का सोच रहे हैं, तो इसे पहले कर लें क्योंकि उस दिन बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह पूरे जनवरी महीने में अलग-अलग राज्यों में 11 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसकी डिटेल नीचे दी जा रही है.

किसान एडवांस में बैंक का काम निपटा लें, वरना काम रुक सकते हैं (सांकेतिक तस्वीर-Unsplash)किसान एडवांस में बैंक का काम निपटा लें, वरना काम रुक सकते हैं (सांकेतिक तस्वीर-Unsplash)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 20, 2022,
  • Updated Dec 20, 2022, 2:34 PM IST

महज 10 दिनों बाद नया साल शुरू होने वाला है. इसके साथ ही साल 2023 का आगाज हो जाएगा. जैसा कि हर महीने में होता है, जनवरी 2023 में भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में किसानों को जानना चाहिए कि किन-किन दिनों पर बैंक का कामकाज नहीं होगा. इसकी जानकारी रहे तो किसान के बैंक संबंधी काम नहीं रुकेंगे. अगर किसी किसान को लोन लेना हो, या खेती-बाड़ी से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना हो, तो उस दिन बैंक ब्रांच खुलना जरूरी है. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन बैंक गए उस दिन छुट्टी हो और आपको बैरंग वापस लौटना पड़े. इसलिए छुट्टियों का ध्यान रखते हुए किसान एडवांस में अपना काम निपटा सकते हैं.

जनवरी 2023 में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होंगी बल्कि राज्यों में अलग-अलग होंगी. इस हिसाब से किसान को स्थानीय स्तर पर बैंक की छुट्टी की जानकारी लेनी चाहिए. बैंक में राष्ट्रीय स्तर की छुट्टियां गिनी चुनी ही होती हैं जिनमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां आम हैं. इसके अलावा खास त्योहारों पर पूरे देश में बैंक एक साथ बंद रहते हैं. लेकिन राज्यों में पर्व-त्योहार के आधार पर छुट्टियां पड़ती हैं. किसानों को इन छुट्टियों पर गौर करना जरूरी होता है.

11 दिनों तक बैंक बंद

जनवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां
1 जनवरी 2023रविवारन्यू ईयर डेपूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
5 जनवरी 2023गुरुवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीहरियाणा, राजस्थान में बैंक बंद
11 जनवरी 2023मंगलवारमिशनरी डेमिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
12 जनवरी 2023गुरुवारस्वामी विवेकानंद जयंतीबंगाल में बैंक बंद
14 जनवरी 2023शनिवारमकर संक्रांतिकई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
15 जनवरी 2023रविवारपोंगल/माघ बिहूआंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु और आसाम में बैंक बंद
22 जनवरी 2023रविवारसोनम लोसारसिक्किम में बैंक बंद
23 जनवरी 2023सोमवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीत्रिपुरा, बंगाल में बैंक बंद
25 जनवरी 2023बुधवारस्टेट डेहिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
26 जनवरी 2023गुरुवारगणतंत्र दिवसपूरे देश में बैंक बंद
31 जनवरी 2023मंगलवारमे-डाम-मे-फीआसाम में बंद

एक जनवरी को पूरे देश में जश्न का दिन होता है क्योंकि इस दिन से नए साल की शुरुआत होती है. इस खास दिन को छुट्टी के रूप में मनाया जाता है. इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह जयंती की छुट्टी सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. इस अवसर पर गुरुद्वारों में प्रार्थना की जाती है और सड़कों पर बड़े-बड़े जुलूस निकाले जाते हैं. त्योहार के रूप में इस दिन खास पकवान तैयार किए जाते हैं और लोगों को परोसे जाते हैं.

ये भी पढ़ें: खाद, बीज, कीटनाशक और कृष‍ि मशीनरी से नहीं हटेगा जीएसटी

इसी तरह देश में मिशनरी डे, भोगी, पोंगल, मकर संक्रांति, भोगली बिहू, तुसू पूजा, तिरुवल्लूर जयंती, उझावर तिरुनाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंयती, हिमाचल स्टेटहुड डे और मे-डाम-मे-फी की छुट्टियां मनाने का रिवाज है. इन दिनों पर राज्यों में बैंक प्रायः बंद रहते हैं. इसलिए लोन आदि का काम निपटाना हो, तो किसानों को इन छुट्टियों के लिहाज से एडवांस में काम कर लेना चाहिए.

MORE NEWS

Read more!