जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नजदीक आ रहा है, सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने की तरफ बढ़ रहे हैं. जो अहम खबर इस समय कांग्रेस पार्टी से आ रही है उसके मुताबिक 17 में से नौ उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने तय कर लिए हैं. इन नामों में एक नाम अजय राय का भी है. कहा जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर वाराणसी से उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है. अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि एक बार फिर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किस्मत आजमाएंगे.
अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वह साल 2014 और 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे. हालांकि चर्चा यह भी है कि पार्टी इस सीट से वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद राजेश मिश्र को भी टिकट दे सकती है. पार्टी ने अभी तक रायबरेली और अमेठी की अहम सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का फैसला नहीं किया है. रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती हैं लेकिन उनके राज्यसभा जाने के फैसले के बाद यहां पर एक नया चेहरा मैदान में उतारा जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों सीटों में से किसी एक सीट पर राहुल गांधी या प्रियंका गांधी मैदान में होंगे और इस पर अंतिम फैसला कांग्रेस संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों का असली 'किंगमेकर', उत्तर प्रदेश से ही होकर निकलता है दिल्ली का रास्ता
पिछले दिनों कांग्रेस और सपा के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों को लेकर जो असहमति थी, उसे खत्म कर लिया गया. कांग्रेस पार्टी जहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और ये सीटें आम चुनावों में तय करने में निर्णायक भूमिका निभाती हैं कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. सपा ने वाराणसी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था. लेकिन गठबंधन के तहत यह सीट अब कांग्रेस के पाले में है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने खासे निराश हैं. उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सपा और कांग्रेस के बीच हुए सीट बंटवारे को लेकर नाखुशी जाहिर की है. गठबंधन के तहत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट अब सपा के पास है. उन्होंने शुक्रवार को इस पर अपना असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि उन्हें कितनी बार निर्वाचन क्षेत्र से अपना रिश्ता साबित करना होगा. बगावती सुर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह किस्मत के फैसले के आगे कभी नहीं झुके और इस बार भी नहीं झुकेंगे. एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की.
यह भी पढ़ें