Kisan Andolan: टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध तेज, किसानों से मिलने पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल

Kisan Andolan: टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध तेज, किसानों से मिलने पहुंचे जगजीत सिंह डल्लेवाल

हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का विरोध तेज हो गया है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने टिब्बी पहुंचकर घायल किसानों से मुलाकात की और 17 दिसंबर की महापंचायत को समर्थन दिया.

हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर घमासानहनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर घमासान
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Dec 16, 2025,
  • Updated Dec 16, 2025, 11:43 AM IST

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी इलाके के राठीखेड़ा गांव में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने को लेकर विवाद चल रहा है. किसान इस फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनकी ज़मीन और रोज़ी-रोटी को नुकसान होगा. 10 दिसंबर को किसानों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया, लेकिन इस दौरान झड़प की घटना भी हुई. पंजाब के जाने-माने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों से मिलने टिब्बी पहुंचे. उन्होंने श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में घायल किसानों और महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने सबका हालचाल पूछा और उन्हें हिम्मत दी.

सरकार पर लगाए आरोप

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि किसानों पर गलत तरीके से केस बनाए गए हैं. उनका कहना है कि आगज़नी की घटना किसानों ने नहीं की, फिर भी किसानों को दोषी बताया जा रहा है.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का टिब्बी दौरा

किसानों के समर्थन में पंजाब के जाने-माने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल टिब्बी पहुंचे. उन्होंने कस्बे के श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में जाकर घायल किसानों और महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने उनका हालचाल पूछा और उन्हें हिम्मत बंधाई. डल्लेवाल की इस यात्रा से किसानों में नया जोश देखने को मिला.

विकास के वादों पर सवाल

डल्लेवाल ने कहा कि एथेनॉल फैक्ट्री के नाम पर जो विकास के वादे किए जा रहे हैं, वे सही नहीं हैं. उन्होंने समझाया कि यह फैक्ट्री किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है, बल्कि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है.

17 दिसंबर की महापंचायत

किसान नेता ने 17 दिसंबर को हनुमानगढ़ में होने वाली महापंचायत का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि सभी किसान एकजुट हैं और अपने हक के लिए शांतिपूर्वक लड़ाई जारी रखेंगे.

आगे क्या होगा?

डल्लेवाल की यात्रा और उनके समर्थन से टिब्बी में किसानों का आंदोलन और मज़बूत हो गया है. किसान चाहते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को समझे और बातचीत के ज़रिए समाधान निकाले. अब सभी की निगाहें 17 दिसंबर को होने वाली महापंचायत पर टिकी हैं, जहां किसान अपनी बात एक साथ रखेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: 

तेलंगाना से मध्य प्रदेश तक MSP पर दालों की खरीद शुरू, इस पोर्टल पर तुरंत करें रजिस्टर
लगातार बढ़ रहा मेवों पर आने वाला बिल, इंडस्‍ट्री ने सुझाया कम करने का कारगर उपाय

MORE NEWS

Read more!