उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक होने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि यहां पर कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर जो असहमति थी, अब वह खत्म हो गई है. कांग्रेस पार्टी जहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. दोनों पार्टियों के प्रवक्ताओं की तरफ से भी इस खबर की पुष्टि एक बयान जारी कर की गई है. उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और ये सीटें आम चुनावों में तय करने में निर्णायक भूमिका निभाती हैं कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे की तरफ से इस नए घटनाक्रम पर बयान जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के तहत पूरे देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए और संविधान का सम्मान सुरक्षित रखने के लिए देश की सभी जिम्मेदार पार्टियों ने जो तय किया था उसी के अगले कदम के रूप में सपा और कांग्रेस यूपी में सीटों के शेयरिंग को लेकर जो 80 लोक सभा सीटें हैं उस पर दोनो दलों के अध्यक्षों के कहने पर एक कमेटी स्थापित की गई. इसके जरिए सभी पार्टियों को साथ लाकर बीजेपी का मुकाबला और कैसे उसे हरा सकते हैं, उसपर तय किया गया. यूपी में यह तय किया गया की कांग्रेस यूपी में 17 सीटें पर चुनाव लड़ेगी और गठबंधन के तहत अन्य बची सीट इन पर इंडिया के जो भी उम्मीदवार होंगे उनका साथ देंगे.
यह भी पढ़ें- MSP खतरनाक, अगर मुझे मौका मिले तो...किसान प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता पित्रोदा का वीडियो वायरल
सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी गठबंधन की पुष्टि की है. उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसकी जानकारी सामने आएगी. उनका कहना था कि दोनों पार्टियों के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. अखिलेश ने जोर देकर इस बात को कहा कि आने वाले समय में सबकुछ साफ हो जाएगा. अखिलेश के शब्दों में, 'अंत भला तो सब भला, हां उत्तर प्रदेश में एक गठबंधन होगा. किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है.'
सपा के नेता रविदास मेहरोत्रा ने सीट शेयरिंग को लेकर बयान जारी की पार्टी की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. रविदास मेहरोत्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. यह न सिर्फ इंडी (INDI) गठबंधन और 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.'
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी. उनका कहना था कि ऐसा करके उन्होंने गैर-बीजेपी वोटों को बिखरने से बचाने की एक कोशिश की है. मेहरोत्रा ने केंद्र की बीजेपी गठबंधन वाली सरकार पर आरोप लगाया है कि वह केंद्रीय एजेंसियों जैसे ईडी और सीबीआई का गलत प्रयोग कर रही है. उनका कहना था कि इंडिया गठबंधन 2024 में सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today