बेर उत्पादन में ये राज्य है सबसे आगे, 6 राज्यों की देखें लिस्ट

फोटो गैलरी

बेर उत्पादन में ये राज्य है सबसे आगे, 6 राज्यों की देखें लिस्ट

  • 1/7
ber ki kheti

बेर भारत का प्राचीन और लोकप्रिय फल है. पर क्या आप जानते हैं कि बेर का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक आता है बेर. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-

  • 2/7
plum

भारत में सबसे अधिक बेर का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है. यानी बेर उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है. देश की कुल बेर उत्पादन में मध्य प्रदेश का 21.37 फीसदी का हिस्सेदारी है.
 

  • 3/7
ber farming

इस फल की लगभग 50 किस्में हैं, जिसमें से भारत में 18-20 किस्में पाई जाती हैं. वहीं उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर गुजरात है. देश के कुल बेर उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 18.09 फीसदी है.
 

  • 4/7
plum farming

इस फल की किस्में व्यापारिक दृष्टि से उपयोगी मानी जाती है. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर छत्तीसगढ़ का है. यहां बेर का 13.15 फीसदी उत्पादन होता है.

  • 5/7
ber production

बेर के ताजे फलों को खाया जाता है. इसके अलावा पके हुए फलों को सुखाकर छुआरा, कैंडी और शीतल पेय के रूप में भी उपयोग किया जाता है. वहीं आंध्र प्रदेश के किसान हर साल 10.41 फीसदी उत्पादन करते हैं.
 

  • 6/7
plum production

बेर के पके हुए फल में विटामिन-सी, विटामिन-ए, और विटामिन-बी पाया जाता है. वहीं उत्पादन के मामले में पांचवें स्थान पर महाराष्ट्र है. देश के कुल बेर उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 9.26 फीसदी है.
 

  • 7/7
plum benefits

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बेर के पैदावार में छठे स्थान पर हरियाणा है. यहां के किसान हर साल 7.99 फीसदी उत्पादन करते हैं. वहीं ये छह राज्य मिलकर 80 फीसदी बेर का उत्पादन करते हैं.
 

Latest Photo