Lemon crop: नींबू उगाने में अव्वल है आंध्र प्रदेश, बाकी छह राज्यों की यहां देखें लिस्ट

फोटो गैलरी

Lemon crop: नींबू उगाने में अव्वल है आंध्र प्रदेश, बाकी छह राज्यों की यहां देखें लिस्ट

  • 1/7

नींबू की उपज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में होती है. वहीं गर्मियों के दिनों में लोग प्राकृतिक पेय के रूप में नींबू पानी का इस्तेमाल खूब करते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि नींबू का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचता है नींबू. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-

  • 2/7

भारत में सबसे अधिक नींबू का उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है. यानी नींबू उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है. यहां के किसान हर साल बंपर नींबू का उत्पादन करते हैं. देश की कुल नींबू उत्पादन में आंध्र प्रदेश का 19.73 फीसदी की हिस्सेदारी है. यहां की मिट्टी और जलवायु नींबू की बागवानी के लिए बेहतर मानी जाती है.

  • 3/7

खासतौर पर गर्मी के सीजन में नींबू की डिमांड काफी बढ़ जाती है. विटमिन सी का प्रमुख स्रोत नींबू, गांव हो या शहर हर जगह काफी पसंद किया जाता है. इसलिए गुजरात के किसान बड़े पैमाने पर इसकी बागवानी करते हैं. इसी वजह से उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर गुजरात है. देश के कुल नींबू उत्पादन में गुजरात की हिस्सेदारी 17.80 फीसदी है.
 

  • 4/7

स्वस्थ रहने के लिए नींबू का सेवन करना काफी अच्छा माना जाता है. नींबू विटामिन सी से भरपूर फल है. साथ ही इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर महाराष्ट्र का है. यहां नींबू का 9.85 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 5/7

नींबू एक ऐसा फल है, जिसका उपयोग खाने में किया जाता है. इसे लोग काफी व्यंजनों में भी इसके खट्टे स्वाद के लिए यूज करते हैं. इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है. अब जान लीजिए कि कर्नाटक नींबू के उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य के किसान हर साल 9.68 फीसदी नींबू का उत्पादन करते हैं.

  • 6/7

नींबू का इस्तेमाल अचार बनाने में भी किया जाता है. नींबू को अब खाने के अलावा कई कॉस्मेटिक कंपनियों और फार्मास्युटिकल कंपनियों द्वारा भी उपयोग में लिया जाता है. वहीं नींबू उत्पादन में मध्य प्रदेश ने अपना स्थान पांचवा रखा है. यहां के किसान हर साल 8.61 फीसदी नींबू का उत्पादन करते हैं.

  • 7/7

राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नींबू के पैदावार में छठे स्थान पर ओडिशा है. ओडिशा में हर साल किसान 8.19 फीसदी नींबू का उत्पादन करते हैं. वहीं ये छह राज्य मिलकर 70 फीसदी नींबू का उत्पादन करते हैं.  

Latest Photo