Photos: कार से उतर खेत में जा पहुंचीं कमलनाथ की बहू, काटा गेहूं

फोटो गैलरी

Photos: कार से उतर खेत में जा पहुंचीं कमलनाथ की बहू, काटा गेहूं

  • 1/7

कांग्रेस की पहली सूची में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ का नाम आने के बाद से कमल नाथ का पूरा परिवार एक बार फिर चुनाव के लिए जुट गया है. चुनाव लड़ रहे सांसद नकुल नाथ और कमल नाथ पिछले दो दिनों से लगातार छिंदवाड़ा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, टिकट फाइनल होने के बाद सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ भी लगातार कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं.

  • 2/7

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक दिन पहले ही सांसद नकुलनाथ का लोकसभा टिकट फाइनल हो गया है. वहीं टिकट फाइनल होने के बाद उनका पूरा परिवार चुनावी तैयारियों में जुट गया है. वहीं, टिकट फाइनल होने के दूसरे दिन उनकी पत्नी नए अंदाज में नजर आईं. चुनाव प्रचार के लिए निकली पत्नी का ऐसा रूप देख लोग हैरान रह गए.

  • 3/7

प्रिया नाथ पांढुर्णा में महिला कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंची थीं. अपना काफिला रुकवाकर वह एक खेत में पहुंचीं और गेहूं काट रही महिलाओं के बीच जाकर उनका हालचाल पूछा और हाथ में हंसिया लेकर गेहूं काटती नजर आईं.

  • 4/7

आपको बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की बहू और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की पत्नी प्रिया नाथ आज पांढुर्णा जिले के ग्राम हीरावाड़ी में एक किसान के खेत में गेहूं की कटाई कर रही किसान बहनों का हाल जानने पहुंचीं. प्रियानाथ ने भी हाथ में हंसिया लेकर गेहूं की कटाई की. प्रिया नाथ जब इस तरह किसान के खेत में पहुंची तो वहां मौजूद महिला किसान हैरान रह गई.

  • 5/7

आपको बता दें कि सांसद नकुल नाथ आमसभा के लिए पांढुर्णा पहुंचे थे, उनके साथ उनकी पत्नी भी बैठक में पहुंचीं. मुलाकात के बाद प्रिया नाथ खेतों में पहुंची जहां वह गेहूं की कटाई करती नजर आईं. उनके साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पांढुर्णा विधायक नीलेश युइके मौजूद रहे.

  • 6/7

दोपहर में महिलाओं से बात करते हुए हाथ में हंसिया लेकर गेहूं काट रही प्रिया नाथ का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला किस तरह किसानों के साथ गेहूं की कटाई कर रही है. उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी और महिला कांग्रेस कमेटी की अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं.

  • 7/7

विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रिया नाथ लगातार सक्रिय रहे. उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में महिला संगठनों को मजबूत करने का काम किया है. वहीं, लोकसभा चुनाव में अपने पति सांसद नकुलनाथ को जिताने के लिए वह आज से ही सक्रिय हो गई हैं. इस दौरान उनका नया अंदाज नजर आया.

Latest Photo