मध्य प्रदेश के खरगोन में कपास बेचने का मुहूर्त शुरू होते ही किसानों ने किया दाम को किया हंगामा. कपास की कीमतों में गिरावट के चलते किसान और व्यापारियों के बीच पहले ही दिन तनातनी हो गई.
मंडी में कपास का मिल रहा है 6400 रुपये प्रति क्विंटल का भाव. लेकिन किसान मांग रहे 10,000 रुपये का दाम मिले. इसके चलते किसानों ने गुस्से में कपास की नीलामी बंद करदी.
किसानों का कहना हैं कि पिछले साल कपास का भाव अच्छा मिला था लेकिन इस साल शुरुआत में ही इतना कम दाम मिल रहा हैं जिसे हम अपनी लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं.
मंडी के सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि इस साल मंडी में गीला कपास 6400 रूपये और सूखा कपास 7000 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है अच्छी गुणवत्ता वाले कपास दाम इसे भी ज्यादा जा रहा हैं.
किसान संघ जिला अध्यक्ष सदाशिव पाटीदार का कहना है कि आज जब कपास बेचने का मुहूर्त हुआ तो शुरुआत में पहली गाड़ी का 6400 रूपये प्रति क्विंटल का भाव लगाया गया. ऐसे में किसानों में भारी निराशा हुई है पिछले साल कपास का भाव 11000 प्रति क्विंटल था.
दाम कम मिलने से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने मंडी गेट बंद कर दिया और वाहनों की आवाजाही रोक दी. घण्टों गेट बंद होने से कई लोग परेशान हुए, खरगोन थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई भी मंडी पहुंच गए थे, थाना इंचार्ज ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसानों ने 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल में कपास खरीदने की मांग कर रहे थे.