PHOTOS: कोई भैंस पर बैठा, कोई नाव से आया, Lalu से Nitish तक देखें Bihar Election से आई गजब तस्वीरें

फोटो गैलरी

PHOTOS: कोई भैंस पर बैठा, कोई नाव से आया, Lalu से Nitish तक देखें Bihar Election से आई गजब तस्वीरें

  • 1/18

बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज से शुरू हो चुकी, जिसमें पहले फेज के लिए  18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. इससे पहले मतदान करने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई. मतदान देने के लिए महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिख रहा है.

  • 2/18

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले फेज की वोटिंग में शामिल होकर वोट डाल दिया है. नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!"
 

  • 3/18

RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक पोलिंग स्टेशन पर बिहार चुनाव के पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, "बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए."
 

  • 4/18

बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में मतदान के दौरान एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां के निवासी केदार प्रसाद यादव भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचे.

  • 5/18

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है."
 

  • 6/18

एक-एक बिहारी का मतदान,राज्य के विकास में योगदान! लोकतंत्र के महापर्व में गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर में मत का प्रयोग किया. आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करिए और एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध तथा विकसित बिहार के लिए वोट करें.
 

  • 7/18

छपरा से RJD उम्मीदवार भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी वोट डाला, और जनता से अपील की वो घर से निकलें और बिहार के बदलाव के लिए वोट करें. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह 2 नंबर पर, जिपर बटन दबा कर जनता उन्हें विजयी बनाए.

  • 8/18

बिहार के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है और लोग पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. तारापुर में एक बुजुर्ग महिला सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं. आते वक्त एक सुरक्षाकर्मी ने उनकी मदद की. वे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने आई हैं.

  • 9/18

मुजफ्फरपुर के कांटी में एक अनूठा प्रयास किया गया है. दरअसल कांटी के नगर वार्ड पार्षद के अंतर्गत कस्बा मध्य विद्यालय में पोलिंग बूथ को रेलगाड़ी के डिब्बों का आकार देकर बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
 

  • 10/18

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अंतरराष्ट्रीय निर्वाचक आगंतुक कार्यक्रम (IEVP) के तहत 7 देशों के कुल 16 प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया देख रहे हैं. जिन सात देशों के डेलिगेशन बिहार पहुंचे हैं, उनमें इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड शामिल हैं. 

  • 11/18

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खगड़िया में अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद चिराग पासवान ने लोगों से भी मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का वोट ही सबसे बड़ी ताकत है और हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग ज़रूर करना चाहिए.

  • 12/18

बिहार के डिप्टी सीएम और लखीसराय सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा, "हमने भी लोकतंत्र के इस बड़े त्योहार में हिस्सा लिया. अपने वोटों से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा, और आज बिहार उन लोगों से आजाद होगा जो बिहारियों को गाली देते हैं, जो अराजकता, जंगल राज और गुंडा राज लाते हैं."
 

  • 13/18

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित सेंट पॉल स्कूल के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

  • 14/18

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने वोट डालने के बाद एक्स पर अपनी तस्वीर शेयर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा 'पहले मतदान फिर जलपान'.

  • 15/18

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान उत्साहजनक गति से जारी है. लोग वोट डालने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसल, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में लोग  वोट डालने नाव से जा रहे हैं. 

  • 16/18

मैंने बिहार को बदलने में योगदान दिया है, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी और भागीदारी के लिए वोट दिया है, आप भी बिहार को बदलने के लिए "महागठबंधन" को वोट दें, बिहार को लूटने वालों पर प्रहार करें

  • 17/18

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा के पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. गांववालों की एकमात्र मांग है: "रोड नहीं तो वोट नहीं". गांव में अच्छी सड़कें न होने की वजह से गांव वालों में भारी आक्रोश है. सूचना मिलने पर सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ प्राभा शंकर मिश्रा और जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया.

  • 18/18

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पहले चरण के लिए वोट डाला. उन्होंने कहा, "...बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है. बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और यह एनडीए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम है."

Latest Photo