उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही जबरदस्त कोहरे का भी असर देखा जा रहा है.दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बार की ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन इलाकों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आईएमडी की तरफ से जारी किए गए शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक कई जगहों पर न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा पंजाब के कई जिलों में दिन भर कोहरे का प्रकोप देखा गया. साथ ही पश्चिम बंगाल में भी घना कोहरा देखा गया. वहीं दिल्ली में आज सुबह भी घना कोहरा देखा गया है.
दिल्ली में घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है और कहा है कि 14 और 15 जनवरी को दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. इसलिए वाहन चलाने में सावधानी बरते. वहीं कोहरे और शीतलहर के कारण दिल्ली में 22 ट्रेन देरी से चल रही हैं. इसके कारण ठंड में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपने पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 14 जनवरी को शीतलहर चलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसलिए दिल्लीवासियों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार सर्द मौसम के लिए तैयार रहें और कोहरे की स्थिति के कारण यात्रा के दौरान सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ेंः UP, MP और बिहार के चलते गेहूं बुवाई का टूटा रिकॉर्ड, बढ़कर 336 लाख हेक्टेयर हुआ रकबा, जानें डिटेल्स
इधर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार में कई जगहों पर कोल्ड की स्थिति रही. इन जगहों रक तापमान सात डिग्री से कम दर्ज किया गया. हरियाणा के नारनौल, दिल्ली के मायापुर और उत्तर प्रदेश के कानपुर में सबसे कम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रि़कॉर्ड किया गया. दिल्ली में शनिवार सुबह में सफदरगंज का तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. इसके अलावा 13 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. 14 जनवरी की सुबह भी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी दिखी.
ये भी पढ़ेंः 4 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा जीरे का रकबा, गुजरात- राजस्थान में बंपर बुवाई, अब कीमतों में आएगी गिरावट?
दिल्ली में कोहरा और शीतलहर के बीच एक बार फिर वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आनंद विहार में 478 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि जेएलएन में 465, आईजीआई टी3 में 465 और आईटीओ में एक्यूआई 455 दर्ज किया गया. इधर चेन्नई में भी सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा, इसके चलते विजिब्लिटी पर असर हुआ है. मौसम विभाग ने 14 और 15 जनवरी के लिए कोहरे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वोतच्तर के राज्यों के अलावा उत्तर भारत के राज्यों में इन दो दिनों तक घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है.