किसान नेताओं के पीछे से आंदोलन उजाड़ने का हुआ काम, सरकार पर हमलावर डल्लेवाल बोले- MSP की लड़ाई जारी रहेगी

किसान नेताओं के पीछे से आंदोलन उजाड़ने का हुआ काम, सरकार पर हमलावर डल्लेवाल बोले- MSP की लड़ाई जारी रहेगी

Jagjit Singh Dallewal: हरियाणा के सोनीपत में कल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान नेताओं के पीछे से आंदोलन को उजाड़ने का काम किया गया. डल्लेवाल ने यहां तक कहा कि किसानों की आय दुगनी होती तो आज 7 लाख किसान आत्महत्या नहीं करते.

Jagjit Singh DallewalJagjit Singh Dallewal
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • Aug 17, 2025,
  • Updated Aug 17, 2025, 2:08 PM IST

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल शनिवार को हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा में किसानों की बैठक में पहुंचे थे. इस दौरान किसानों के साथ बैठक कर 25 अगस्त को दिल्ली में होने वाली महापंचायत का न्योता दिया गया. इस मौके पर किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली में होने वाली महापंचायत के लिए देशभर के किसानों को न्योता दिया जा रहा है. मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. किसानों की आय दो गुना करने का वादा महज एक दिखावा है. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने इस दौरान ये भी कहा कि किसानों की आय दुगनी हो जाती तो 7 लाख किसान आत्महत्या नहीं करते.

'सत्यपाल मलिक को भुगतना पड़ा खामियाजा'

किसानों की बैठक जगजीत सिंह डल्लेवाल यहां तक कहा कि किसानों के लिए दो शब्द बोलने का खामियाजा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भुगतना पड़ा है. एमएसपी की लड़ाई पहले भी जारी थी और आगे भी जारी रहेगी. इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि किसानों पर चौतरफा हमले किए जा रहे हैं. एक तरफ नई-नई योजनाओं के माध्यम से किसानों की जमीनों पर कब्ज़ा करने की साजिशें रची जा रही हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका जैसे देश भारत पर दबाव बनाकर भारत के खेती, डेयरी, पोल्ट्री एवं मछली पालन सेक्टरों में प्रवेश करना चाहते हैं. किसान नेता ने कहा कि आज देश के किसानों को एकजुट होकर कृषि क्षेत्र पर हो रहे चौतरफा हमलों का मुकाबला करना चाहिए.

किस तारीख को कहां होंगी महापंचायतें?

सोनीपत में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आगे कहा कि देश के किसानों को संगठित करने के लिए और 25 अगस्त को दिल्ली में आयोजित किसान महापंचायत की तैयारियों के लिए, आगामी 11 और 12 अगस्त को राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में किसान महापंचायतों का आयोजन होगा. 14 और 15 अगस्त को मध्यप्रदेश के इटारसी और अशोकनगर में, 17,18 और 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, संभल और बागपत में किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है.

इन मांगो पर शुरू होगा किसान आंदोलन

इस बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि आज इस महापंचायत से हम सभी किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए हम निवेदन करते हैं कि MSP गारंटी कानून बनवाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने, 2013 का भूमि अधिग्रहण दोबारा से पूरे देश में लागू कराने के लिए संकल्प करते हुए आंदोलन शुरू करें ताकि किसानों को उनके हक दिलाये जा सकें जिससे किसानों की आत्महत्या बंद हो. 

(रिपोर्ट- पवन राठी)

ये भी पढ़ें-
अब अनाज को साफ करने का झंझट होगा खत्म, बस इस्तेमाल कर लें ये मशीन
सोयाबीन की फसल में स्टेम फ्लाई कीट का खतरा, जानें पहचान और बचाव के तरीके

MORE NEWS

Read more!