Punjab Flood: पाकिस्तान में टूटा धूसी बांध, भारत में घुस रहे सतलुज के पानी से डूब रहे सीमा से सटे गांवों के खेत

Punjab Flood: पाकिस्तान में टूटा धूसी बांध, भारत में घुस रहे सतलुज के पानी से डूब रहे सीमा से सटे गांवों के खेत

Punjab Flood: पाकिस्तान में भारी बारिश के धूसी बांध टूट गया है, जिसके बाद सतलुज नदी का पानी पाकिस्तान से आकर अब भारतीय सीमा में घुस रहा है. जानकारी के अनुसार, यह पानी पाकिस्तान से सटे पंजाब के फिरोजपुर के गांवों में प्रवेश कर रहा है. इससे किसानों की फसलें डूबने लगी हैं.

Punjab FloodPunjab Flood
क‍िसान तक
  • फिरोजपुर,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 5:05 PM IST

पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण इस वक्त सतलुज उफान पर है. इस वजह से पाकिस्तान से आ रहा पानी अब भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का धूसी बांध टूटने के कारण ये पानी हिंदुस्तान में घुस रहा है. पंजाब के फिरोजपुर में बाढ़ का ये पानी बीएसएफ की चेक पोस्ट में भी प्रवेश करने लगा है. जिसके बाद बीएसएफ चेक पोस्ट सतपाल के जवान मिट्टी से भरे गट्टे लगाकर पानी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से आ रहा सतलुज का पानी सीमा से सटे गांव गट्टी राजो को भी अपनी चपेट में ले रहा है.

गांव के लोग झेल रहे दोहरी मार

फिरोजपुर में बॉर्डर से सटे गांव गट्टी राजो के लोगों का कहना है कि हमें तो हमेशा ही दोनों तरफ से की बाढ़ के साथ जूझना पड़ता है. पिछली बार भी 2023 में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में पानी आया था, जिसके कारण यह इलाका पूरी तरह से डूब गया था. इस बार फिर पाकिस्तान का सतलुज दरिया के ऊपर बना बांध कल टूट गया, जिसके कारण पानी इधर मार कर रहा है. वहीं इसको लेकर इलाके के किसानों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ धूसी बांध टूटने के कल रात से ही पानी इधर आ रहा है और इससे हमारी जमीनें डूब गईं है. किसानों का कहना है कि हमें दोहरी मार पड़ रही है. सतलुज का पानी भारत की ओर से भी मार कर रहा है और पाकिस्तान की ओर से भी आए पानी से हमारी हजारों एकड़ जमीन डूब गई है.

पंजाब में ब्यास नदी भी ला रही प्रलय

एक तरफ जहां सीमा पार से सतलुज का पानी पंजाब में प्रवेश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब में ब्यास नदी भी उफान पर है. इस कारण पंजाब के कई जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. कपूरथला जिले कई गावों में कृषि भूमि का एक बड़ा हिस्सा चार से पांच फीट तक पानी में डूब गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी के मंड इलाकों में बाढ़ ने सैकड़ों एकड़ ज़मीन पर बोई गई फसलों को नुकसान पहुंचाया है. पंजाब और पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

भाखड़ा बांध से छोड़ा गया पानी

इतना ही नहीं दो साल के अंतराल के बाद, भाखड़ा बांध के अधिकारियों ने जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए इसके गेट खोल दिए. अधिकारियों ने बताया कि पानी नियंत्रित तरीके से छोड़ा जा रहा है और यह एक एहतियाती कदम है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और आने वाले दिनों में और बारिश होने का अनुमान है.

(रिपोर्ट- अक्षय कुमार)

ये भी पढ़ें-
Goat Sale Plan: बकरीद पर बकरे बेचकर कमाना चाहते हैं मोटा मुनाफा तो अभी ऐसे करें तैयारी
इंडस्ट्री की मौज, किसानों का बेड़ागर्क: जीरो इंपोर्ट ड्यूटी के बाद चौपट होगी कपास की खेती?

MORE NEWS

Read more!