यूपी: धान के खेत में कीटनाशक छिड़कते वक्त किसान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

यूपी: धान के खेत में कीटनाशक छिड़कते वक्त किसान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि रविवार को सहारनपुर के एक गांव में धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय एक किसान की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना तितरों क्षेत्र के दुभर किशनपुर गांव में उस समय घटी जब पदम सिंह अपने धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे और अचानक बीमार पड़ गए.

Pesticides, chemicals and food itemsPesticides, chemicals and food items
क‍िसान तक
  • सहारनपुर,
  • Sep 08, 2025,
  • Updated Sep 08, 2025, 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कीटनाशक ने एक किसान की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि रविवार को धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय किसान की तबियत बिगड़ गई. इसके बाद 50 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. पुलिस ने बताया यह घटना सहारनपुर के तीतरो क्षेत्र स्थित दुभरकिशनपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि पदम सिंह नाम के किसान जब  अपने धान के खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद पदम सिंह ने दम तोड़ दिया.

बहुत ज्यादा बढ़ा था ब्लड प्रेशर

खेत में कीटनाशक छिड़कते वक्त जब पदम सिंह की हालत बिगड़ी तो आसपास के किसान उनकी ओर भागे और घर वालों को जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि आस-पास के किसानों ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया. उनका परिवार खबर मिलते ही तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बताया कि जब किसान अस्पताल पहुंचा, तो उसका ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ा हुआ था. डॉक्टरों के भरसक प्रयासों के बावजूद भी पदम सिंह को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद मृतक किसान का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

सरकार का ड्रोन से छिड़काव पर जोर

ऐसी ही घटनाओं से किसानों को बचाने के लिए सरकारें कई सारी योजनाएं चलाती है जिससे खेती के काम में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ सके. खेत में दवाओं और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को ड्रोन मुहैया कराती है. इसके लिए राजधानी लखनऊ समेत, यूपी के 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं. राज्‍य सरकार की मानें तो 6 जिलों में ड्रोन से नैनो यूरिया और कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. इससे किसानों को गंभीर स्वास्थ्य संकटों से बचने में बड़ी मदद हो रही है. खास बात है कि ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव से स्वास्थ्य के साथ, किसानों का समय और लागत भी काफी बचती है. 

ड्रोन के लिए आवेदन करें किसान

अगर आप भी खेत में छिड़काव के लिए ड्रोन लेना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए सब्सिडी भी दे रही है. इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. योजना में आवेदन के लिए यूपी सरकार की वेबसाइट [www.agridarshan.up.gov.in] पर जाकर आप कृषि ड्रोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जैसे ही आप ये पोर्टल खोलेंगे तो "किसान कॉर्नर" सेक्शन दिखेगा. फिर यहां "यंत्र बुकिंग प्रारंभ" का विकल्प दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा जिसे ध्यान से भर दीजिए. 

(सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-
बस 4 एकड़, मेरी तो 40 एकड़ बर्बाद हो गई... खड़गे ने उड़ाया किसान का मजाक! वीडियो वायरल 
इस तरीके से करें बरसीम की बुवाई, पशुओं के लिए कभी नहीं होगी चारे की किल्लत

 

MORE NEWS

Read more!