बस 4 एकड़, मेरी तो 40 एकड़ बर्बाद हो गई... खरगे ने उड़ाया किसान का मजाक! वीडियो वायरल 

बस 4 एकड़, मेरी तो 40 एकड़ बर्बाद हो गई... खरगे ने उड़ाया किसान का मजाक! वीडियो वायरल 

कर्नाटक का कलबुर्गी वह जिला है जो भारी बारिश से जूझ रहा है और यहां किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.  किसान खरगे से मुलाकात के लिए गया था और इसका वीडियो क्लिप ही अब वायरल हो रहा है. जो वीडियो सामने आया है वह कन्‍नड़ भाषा में है और उसमें खरगे किसान से पूछ रहे हैं कि उसने कितने एकड़ में फसल बोई है. जब उन्‍हें बताया कि फसल 4 एकड़ में है, तो खरगे का जवाब था कि उन्‍हें तो इससे भी ज्‍यादा नुकसान हो गया है.

Advertisement
बस 4 एकड़, मेरी तो 40 एकड़ बर्बाद हो गई... खरगे ने उड़ाया किसान का मजाक! वीडियो वायरल Kharge video: वीडियो से बढ़ी खड़गे की मुश्किलें

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मुश्किलों में घिर गए हैं और उन पर किसान के अपमान का आरोप लगा है. खरगे का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक किसान पर फसल नुकसान को लेकर उसका मजाक उड़ाते हुए और उस पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने किसान को खूब खरी-खोटी भी सुनाई. मामला खड़गे के कर्नाटक स्थित घर कलबुर्गी का है और वीडियो सामने आने के बाद जेडी(एस) और बीजेपी दोनों के ही तेवर हमलावर हैं. 

खड़गे के बड़े बोल 

कर्नाटक का कलबुर्गी वह जिला है जो भारी बारिश से जूझ रहा है और यहां किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. किसान खड़गे से मुलाकात के लिए गया था और इसका वीडियो क्लिप ही अब वायरल हो रहा है. जो वीडियो सामने आया है वह कन्‍नड़ भाषा में है और उसमें खरगे किसान से पूछ रहे हैं कि उसने कितने एकड़ में फसल बोई है. जब उन्‍हें बताया कि फसल 4 एकड़ में है, तो खड़गे का जवाब था कि उन्‍हें तो इससे भी ज्‍यादा नुकसान हो गया है. खरगे ने कहा, 'मैंने 40 एकड़ में फसल बोई है और मेरी फसल इससे भी ज्‍यादा बर्बाद हुई है.' खरगे यहीं नहीं रुके उन्‍होंने आगे कहा, 'यह बिल्‍कुल उस कहावत जैसा है कि जिसने तीन बच्चे पैदा किए हैं और उस महिला के पास आती है जिसने छह बच्चे पैदा किए हैं और संघर्ष के बारे में बात करती है.'  

'मेरा नुकसान तुमसे ज्‍यादा' 

खरगे ने किसान से आगे कहा, 'खैर, सिर्फ प्रचार के लिए यहां मत आइए. मैं इस मुद्दे से वाकिफ हूं मुझे इस साल फसल के नुकसान की जानकारी है. आप शायद टिक पाएं, लेकिन हम इसे झेल नहीं सकते क्योंकि मेरा नुकसान बहुत बड़ा है. जाकर मोदी और शाह से पूछो.' खरगे जब किसान से बात कर रहे थे तो उनके आसपास बैठे लोग जोर-जोर से हंस रहे थे. रिपोर्टों के अनुसार, कांग्रेस शासित राज्य के उत्तरी कर्नाटक स्थित कलबुर्गी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने और वहां के किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने की मांग की जा रही है. जिले के कई हिस्सों में खड़ी खरीफ फसलों  जैसे चना, सोयाबीन, कपास और दाल  को भारी नुकसान हुआ है. 

जेडीएस और बीजेपी हमलावर 

जेडीएस ने खरगे की वीडियो सामने आने के बाद कड़ी आलोचना की. पार्टी ने खड़गे पर किसान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ भाषणों और घोषणापत्रों का विषय हैं. पार्टी के अनुसार 'कांग्रेस के लिए, किसान सिर्फ भाषणों और घोषणापत्रों में ही मायने रखते हैं. असल में, आपका अहंकार ही सब कुछ कह देता है.' वहीं बीजेपी ने भी उन पर किसान का अपमान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक्‍स पर लिखा' किसान का अपमान, सेना का अपमान, संविधान का अपमान... कांग्रेस की पहचान. खरगे जी ने किसानों का अपमान और तिरस्कार किया. ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने ऐसा किया हो. राहुल ने पंजाब और हिमाचल के किसानों को भी धोखा दिया है और छुट्टियों के लिए भाग गए हैं.' 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT