आज मकर संक्रांति का दिन है और ऐसा कहा जाता है कि मकर संक्रांति आते आते ठंड का प्रकोप कम होने लगता है.लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखा जा रहा है.एक तरफ जहां पारा लगातार गिरता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने कोहराम मचा रखा है.घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां सड़क और रेल यातायात प्रभावित है.राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 15-15 घंटे की देरी से चल रही हैं.वहीं दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.उत्तर प्रदेश के तमाम जिले कोहरे और ठंड की चपेट में हैं.शीत लहर और कोहरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश का मथुरा हो, बरेली हो फिरोजाबाद हो या फिर चंदौली और गोरखपुर, हर जगह ठंड और कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है.
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया.राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन भी 15-15 घंटे की देरी से चल रही है.नई दिल्ली सियालदह राजधानी, नई दिल्ली पटना राजधानी और नई दिल्ली हावड़ा राजधानी जहां 15-15 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस,महाबोधि एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल जैसी ट्रेनें 6 घंटे से 15 घंटे की देरी से चल रही है और इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों का हाल बेहाल हो रहा है.अजमेर सियालदह एक्सप्रेस का वेट कर रहे हैं पैसेंजर ने बताया कि उनकी ट्रेन सात घंटे की देरी से चल रही है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में जारी है शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
एक तरफ घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है वहीं कोहरे की वजह से सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से लोगों को गाड़ियों को चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.वहीं दूसरी तरफ शीत लहर की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. फिरोजाबाद की बात करें तो यहां पर पिछले दो सप्ताह से सर्दी ने मकर संक्रांति के दिन सोमवार को विकराल रूप ले लिया है और तापमान 7 डिग्री से भी कम हो गया है.वहीं रात से ही घना कोहरा भी छाया रहा.सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 18 जनवरी तक सभी परिषदीय स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है.सर्दी का ये आलम है कि आने जाने में लोगों को भारी मशक्कत उठानी पड़ रही है.नेशनल हाईवे ओर वाहन के संख्या बेहद कम है और जो वाहन चल रहे है वे भी दिन में लाइट जलाए है ताकि दुर्घटना न हो जाये. सर्दी की वजह से कांच की चूड़ियां तथा कांच के अन्य उत्पाद करने वाले कार्यक्रम की संख्या में भी भारी कमी आई है बेहद सर्दी में कांच के उत्पादन का काम प्रभावित हुआ है.
बरेली में भी सर्दी और कोहरे की वजह से लोगों का हाल बेहाल है.पहाड़ों पर अधिक बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है.आज बरेली जिले में शहर का तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया.लोगो का कहना है कि शिमला और नैनीताल जैसे मौसम का मिजाज इन दिनों बरेली में देखने को मिल रहा है.कोहरा अधिक होने की बजह से विजीबिल्टी दस मीटर से भी कम है.जिस वजह से लोगों को गाडी चलाने अधिक परेशानी हो रही हैं. घना कोहरा होने की वजह से लोगों को दिन में ही गाड़ियों की लाइट जला कर चलना पड़ रहा है.वहीं दूसरी और शीत लहर के चलते शिक्षा विभाग ने भी 16 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
मथुरा में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है.मथुरा में आज मकर संक्रांति के दिन सुबह से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है. घने कोहरे की चादर के चलते वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई.आप तस्वीरों में स्वयं देख सकते हैं कि किस प्रकार चारों ओर कोहरा ही कोहरा दिखाई दे रहा है. घने कोहरे चादर की वजह से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त दिखाई दिया विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा एवं वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए. मथुरा में आज कोहरे ने सुबह से ही दस्तक देकर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है लोग आग के सहारे बैठकर इस हाड़कांप देने वाली ठंड से अपने आप को बचा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः इन छह राज्यों के किसान सावधान, घने कोहरे से चौपट हो सकती है आलू-टमाटर की फसल, तुरंत करें ये उपाय
गोरखपुर में अचानक तेज बढ़ी ठंड से सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.चाहे वह गाड़ी चालक हो या फिर काम पर निकलने वाले लोग, सभी के लिए ठंड और कोहरा एक मुसीबत बनकर आई है. घने बादल जो धूप को निकालने नहीं दे रहे हैं और गलन बढ़ गई है.गलन बढ़ने की वजह से लोग आग जलाकर ठंड से बचने कि कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.पर ठंड का आलम ऐसा के सड़क पर मजदूरी के लिए निकले मजदूरों ने कूड़े करकट और लकड़िया इकट्ठी कर आग जलाकर सभी अपना हाथ सेक रहे हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों की ताजा स्थिति: