ठंड और शीतलहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है. विमानों के उड़ान शेड्यूल पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. इसके देखते हुए दिल्ली हवाई अड्डे की तरफ से हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सलाह जारी किया गया है. सलाह में कहा गया है कि जो भी यात्रा करना चाहते हैं वो घर से निकलने से पहले एक बार फ्लाइट्स की शेड्यूल चेक करें, या फिर एयरलाइंस से संपर्क करें. एक्स पर किए गए एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. यात्रियों से अनुरोध है कि वो अपनी यात्रा से पहले फ्लाइट की अपडेटेड जानकारी हासिल करें. साथ ही कहा गया है कि यात्रियों को हो रही असुविधा के कारण वो गहरा खेद व्यक्त करते हैं.
इससे पहले रविवार को दिल्ली में छाए घने कोहरे के काऱण विजिब्लिटी पर असर पड़ा था और इंडिगो एयरलाइंस की उड़ाने प्रभावित हुई थी. इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.एएनआई के मुताबिक इंडिगो के अधिकारी ने अधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि पूरे उत्तर भारत में कम विजिब्लिटी और घने कोहरे की स्थिति के कारण 14 जनवरी को इंडिगों की उड़ाने प्रभावित हुई थीं. इसका असर पूरे दिन की उड़ानों के परिचालन पर पड़ा. हवाई अड्डे पर ही यात्री रुके रहें. यात्रियों को विमान के अपडेटेड स्थिति की जानकारी दी गई साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमे खेद है.
ये भी पढ़ेंः इस राज्य में सूखा प्रभावित किसानों को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, जानें सरकार की क्या है पूरी तैयारी
विमान सेवाओं के अलावा घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवा पर भी असर पड़ा है, पिछले दो सप्ताह से लगातार कई ट्रेन देरी से चल रही है. उत्तर रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को 22 ट्रेनें देरी से चल रही थीं. आज सुबह भी दिए गए जानकारी के अनुसार 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में सोमवार के सूबह की शुरुआत भी घने कोहरे के साथ हुई. कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण विजिब्लिटी पर असर हुआ है. साथ ही न्यूनतम तामपान में भी गिरावट देखी गई है. आरके पुरम इलाके में तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ेंः Save Crops: कड़ाके की इस सर्दी से आपकी फसलों को हो रहा है नुकसान, मौसम एक्सपर्ट से जानिए उपाय
इधर गंभीर शीतलहर और घने कोहरे के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी गिरावट आई है. केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. जिसे देखते हुए सीक्यूएम ने रविवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में संशोधित ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान जीआरएपी के स्टेज 3 के अनुसार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध फिर से लगाने का फैसला किया है. दिल्ली परिवहन विभाग ने रविवार को निर्माण कार्य और बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल के चार पहिया वाहनों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today