अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) आणंद, गुजरात में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टेक्निकल) पद के लिए भर्ती निकली है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इस पद के लिए एनडीडीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर पूरी जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, प्रोफ़ाइल, योग्यता, आयु सीमा और वेतन पैकेज के बारे में जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़ें-
प्रोफाइल: कई राज्य सहकारी डेयरी संघों, राज्य सरकारों, केंद्र सरकार, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, वरिष्ठ बाहरी भागीदारों और एनडीडीबी की सहायक कंपनियों के निदेशकों के साथ मिलकर काम करने की अपेक्षा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से की जाएगी.
योग्यता: कृषि, पशु चिकित्सा विज्ञान, डेयरी प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र या इंजीनियरिंग के डिग्री धारक को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम 25 वर्षों का कार्य अनुभव होना जरूरी है, जिसमें से कम से कम 5 वर्ष वरिष्ठ नेतृत्व की स्थिति में मैनेजिंग डायरेक्टर या एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को जवाब देने में बिताए गए हों.
इसे भी पढ़ें- सरसों की खेती का घटता-बढ़ता ग्राफ, सवालों में सरकारी नीति और किसानों के हाल!
उम्मीदवार बड़े पैमाने पर डेयरी विकास/पशुपालन और संबंधित कार्यक्रमों/गतिविधियों के प्रबंधन के अनुभव के साथ डेयरी मूल्य श्रृंखला, मार्केटिंग और इनपुट गतिविधियों, डेयरी और कृषि-अर्थशास्त्र का गहन ज्ञान और पॉलिसी पर्यावरण का एक वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवर होना चाहिए. उम्मीदवार को वैधानिक कानूनों (statutory laws), रणनीतिक योजना और कार्यान्वयन के अनुभव का भी ज्ञान होना चाहिए.
नौकरी स्थान: आणंद, गुजरात
वेतन पैकेज: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (टेक्निकल) का मूल वेतन 1,82,200 रुपये है. बाकी पैसा NDDB के नियमों के अनुसार मिलेगा.
आयु सीमा: 55 वर्ष (1 जनवरी 2023 को). आयु में छूट के साथ, योग्यता और अनुभव की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान में रखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- एम्स में अब आसानी से मिलेगा पौष्टिक खाना, एक मार्च से शुरू हो रही मिलेट्स कैंटीन
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2023 तक
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा ईमेल के माध्यम से Recruit@nddb.coop पर भेजना पड़ेगा.
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें- लिंक
इसे भी पढ़ें