यूपी: सहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार, धोखाधड़ी के आरोप में भेजा गया जेल

यूपी: सहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार, धोखाधड़ी के आरोप में भेजा गया जेल

करगैना साधन सहकारी समिति के पूर्व सचिव कृष्ण मुरारी पर अपने कार्यकाल में रहते हुए तीन लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है. आरोपी कृष्ण मुरारी को अमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गबन का मामला पुराना है, लेकिन केस दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

सहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार, फोटो साभार: freepikसहकारी समिति का पूर्व सचिव गिरफ्तार, फोटो साभार: freepik
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 11, 2023,
  • Updated Feb 11, 2023, 4:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में करगैना साधन सहकारी समिति के पूर्व सचिव कृष्ण मुरारी पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगा है. आरोपी कृष्ण मुरारी को अमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी पर किसानों के तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम के गबन का आरोप लगा है. आरोपी सचिव के खिलाफ अमरिया थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि कृष्ण मुरारी करगैना सहकारी समिति में वर्ष 2000 से 2016 तक सचिव के पद पर रहे. उन पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने समिति में तीन लाख रुपये की हेराफेरी की.

'दैनिक हिन्दुस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, भूरकोनी निवासी मंगली प्रसाद के पुत्र प्रसादी लाल ने कोर्ट के आदेश पर 26 जून 2022 को थाना अमरिया में आरोपी सचिव कृष्ण मुरारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

लोन के गबन का आरोप

इस रिपोर्ट में 90 हजार रुपये के फर्जी लोन के गबन का आरोप लगाया गया है. हालांकि, उस वक्त वह सहकारी समिति के सचिव पद से रिटायर हो गए थे. पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसने पहले में भी उक्त सचिव की कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुकदमा दर्ज कर उसकी विवेचना थाना अमरिया में तैनात उप निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:- प्राकृतिक खेती के लिए केवीके तापी ने किसानों को किया जागरूक

विवेचना में आरोप निकला सही

विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए गए. सबूत इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. तलाश के दौरान शुक्रवार को पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर आरोपी कृष्ण मुरारी को बरेली जिले के अमरिया तहसील के गेट से गिरफ्तार किया गया. कानूनी कार्रवाई करने के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक अमरिया मुकेश शुक्ला ने बताया कि जल्द मुकदमे में आरोप पत्र दायर कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!