महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, किसान ट्रैक्टर तैयार कर लें, मार्च में चलना है दिल्ली

महापंचायत में बोले राकेश टिकैत, किसान ट्रैक्टर तैयार कर लें, मार्च में चलना है दिल्ली

किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि आज गन्ना मूल्य के मामले में हरियाणा पीछे हैं. जबकि पहले पंजाब-यूपी हरियाणा से पीछे हुआ करते थे. हरियाणा सरकार द्वारा सिर्फ 10 रुपये बढ़ाना किसानों के साथ भद्दा मजाक है. 

क‍िसान महापंचायत के दौरान ट्रैक्टर चलाते किसान नेता राकेश टिकैत. क‍िसान महापंचायत के दौरान ट्रैक्टर चलाते किसान नेता राकेश टिकैत.
नासि‍र हुसैन
  • Noida ,
  • Jan 26, 2023,
  • Updated Jan 26, 2023, 9:56 PM IST

आज देश में ट्रैक्टर क्रांति चल रही है. सभी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर तैयार कर लें. मार्च में दिल्ली कूच करना है. कभी भी कॉल आ सकती है. नौ फरवरी को दिल्ली कूच की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा. यह कहना है भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का. गुरुवार को वो हरियाणा के जींद में किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे. सयुंक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने इसका आयोजन किया था. इस दौरान टिकैत ने केन्द्र सरकार पर हिन्दू और सिक्खों को आपस में लड़ाने के साथ ही सभी खाप को निशाना बनाए जाने का आरोप भी लगाया. 

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाए जाने, किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लगे मुकदमों को वापस लिए जाने, हरियाणा के किसानों को गन्ने की बढ़ी हुई कीमत दिए जाने आदि मांगों को लेकर गुरुवार को नई अनाज मंडी, जींद, हरियाणा में किसानों की महापंचायत बुलाई गई थी. जिसमें यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से किसान बुलाए गए थे. 

ये भी पढ़ें: CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

यूपी-हरियाणा की खाप को लेकर किया यह खुलासा 

राकेश टिकैत ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमे पता चला है कि यूपी और हरियाणा की खापों को निशाना बनाया जा रहा है. खापों को आपस में लड़ाने की साजिश रची जा रही हैं. खाप के हिसाब से किसान संगठन बनवाने की चाल चली जा रही है. लेकिन यह काम हमारी खापों का है कि वो किसी की बातों में न आएं. इतना ही नहीं जातियता के आधार पर किसान संगठन बनाने की कोशिश भी की जा रही है. और यह सब केन्द्र सरकार और बीजेपी कर रही है. 

महापंचायत में गैर बीजेपी सरकारों को भी चेताया 

राकेश टिकैत ने राजस्थान का नाम लेते हुए कहा कि जब, जहां जरूरत होगी आंदोलन किया जाएगा. एसकेएम के 40 बड़े लीडर देश में घूम रहे हैं. जिस राज्य में भी जरूरत होगी हम वहां जाएंगे. हम किसानों से बंधे हैं किसी सरकार से नहीं. उन्होंने कहा कि जींद और हरियाणा क्रांतिकारी जगह हैं. दूसरे यह कि यहां से यूपी, राजस्थान, पंजाब वालों के लिए आना-जाना आसान हो जाता है इसलिए महापंचायत के लिए जींद को चुना गया है. 

ये भी पढ़ें: इसलिए खेतों में नहीं आ रहे आलू इंवेस्टर, ऐसे करते हैं सौदा

कुरुक्षेत्र में बनेगी दिल्ली आंदोलन की रणनीति 

एसकेएम के नेता दर्शनपाल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हम सात मुद्दों पर अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे. आज आई भीड़ ने बता दिया है कि एसकेएम में अभी भी ताकत है. 15 से 22 मार्च के बीच किसी भी एक तारीख में दिल्ली की ओर कूच करेंगे. दिल्ली आंदोलन की रणनीति कुरूक्षेत्र में बनाई जाएगी. साथ ही आशीष मिश्रा को जेल भिजवाएंगे. हरियाणा की भी खापों ने भी अपना समर्थन दिया है.  

ये भी पढ़ें-

बकरे के मीट कारोबार में नहीं आएगी मंदी, CIRG के डायरेक्टर ने बताई ये वजह

CIRG: किसान की पसंद से ज्यादा दूध देने वाला बच्चा दे रही हैं बकरियां, जानें कैसे 

MORE NEWS

Read more!