किसान आंदोलन: किसानों की मौत पर कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, केंद्र सरकार से मांगा 'इंसाफ'

किसान आंदोलन: किसानों की मौत पर कांग्रेस ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, केंद्र सरकार से मांगा 'इंसाफ'

13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर के किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच कई किसानों की मौत हो चुकी है और खनौरी बॉर्डर पर एक किसान शुभ करण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है. अब इसी को लेकर पंजाब भर में किसान बचाओ ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है. पंजाब कांग्रेस की ओर से गांव-गांव में नारे के साथ विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है.

पंजाब में कांग्रेस नेता ने निकाला ट्रैक्टर मार्च पंजाब में कांग्रेस नेता ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
बलवंत सिंह विक्की
  • Sangrur,
  • Feb 28, 2024,
  • Updated Feb 28, 2024, 6:30 PM IST

आज कांग्रेस ने पूरे पंजाब में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला. संगरूर में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विजेंद्र सिंगला खुद ट्रैक्टर चलाकर मार्च में शामिल हुए. साथ ही कहा कि शुभकरण सिंह की मौत को लेकर पंजाब सरकार को हरियाणा के गृह मंत्री और जींद एसपी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए. हमारी सरकार के दौरान किसान आंदोलन हुआ, हम किसानों के साथ खड़े थे.

13 फरवरी से किसान कर रहे आंदोलन

13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर के किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच कई किसानों की मौत हो चुकी है और खनौरी बॉर्डर पर एक किसान शुभ करण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है. अब इसी को लेकर पंजाब भर में किसान बचाओ ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है. पंजाब कांग्रेस की ओर से गांव-गांव में नारे के साथ विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है. जिसमें मांग की गई है कि पंजाब सरकार और हरियाणा सरकार किसानों को बॉर्डर पर रोक रही है और आंसू गैस छोड़ रही है और पुलिस की गोली से एक किसान की मौत हो गई है. उनके खिलाफ मामला दर्ज करें.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी, इन किसानों के पासपोर्ट-वीजा रद्द कराएगी पुलिस

कांग्रेस नेता विजय इंदर सिंगला ने आज चलाया ट्रैक्टर

पंजाब के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय इंदर सिंगला ने आज संगरूर में ट्रैक्टर चलाया और अपने क्षेत्र के हर गांव में ट्रैक्टर मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ हैं और किसानों के साथ रहेंगे. जब पंजाब में हमारी सरकार थी तो किसान दिल्ली गए तब भी हमने किसानों का पूरा समर्थन किया था, लेकिन अब उल्टा हो रहा है. पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोलियां चल रही हैं और उनकी मौत हो रही है. लेकिन पंजाब सरकार चुप है और किसान शुभ करण सिंह की मौत के मामले में हरियाणा सरकार से बात नहीं कर रही है और न ही केस दर्ज कर रही है. हमारी पंजाब सरकार से मांग है और ये ट्रैक्टर मार्च निकालना एक दबाव है. सरकार के ऊपर खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस की गोली लगने से शुभ करण सिंह की मृत्यु हो गई. उनके हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

विजय इंदर सिंगला ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री ने कहा कि हम पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि यह मामला हरियाणा के गृह मंत्री और जींद एसपी के खिलाफ दर्ज किया जाए क्योंकि गोली किसी के आदेश पर चलाई गई थी. शुभकरण सिंह का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. सम्पूर्ण किसान संगठन और हम उनसे न्याय की मांग कर रहे हैं. हम भाजपा की केंद्र सरकार से भी कहना चाहते हैं कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, उनकी मांगें जल्द मानी जानी चाहिए.

MORE NEWS

Read more!