Wheat Price: सरकारी खरीद शुरू होने से पहले आसमान छू रही गेहूं की कीमतें, प्रमुख राज्‍यों में क्‍या है भाव?

Wheat Price: सरकारी खरीद शुरू होने से पहले आसमान छू रही गेहूं की कीमतें, प्रमुख राज्‍यों में क्‍या है भाव?

चालू सीजन में गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि‍ नए सीजन के लिए एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय है. लेकिन, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंड‍ियों वर्तमान कीमतें 2425 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्‍यादा चल रही हैं. जानिए ताजा भाव...

Wheat PriceWheat Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 25, 2025,
  • Updated Feb 25, 2025, 6:56 PM IST

प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में 1 मार्च से नई उपज की खरीद शुरू होने जा रही है. इसके पहले ही दोनों राज्‍यों में गेहूं की कीमतें आसमान छू रही है. चालू सीजन में गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) 2275 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि‍ नए सीजन के लिए एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय है. दोनों राज्‍यों की ज्‍यादातर मंड‍ियों वर्तमान कीमतें 2425 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्‍यादा चल रही हैं. हालांकि, इक्‍का-दुक्‍का जगहों पर कीमतें वर्तमान एमएसपी से काफी नीचे हैं. जानिए दाेनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में किसानों को गेहूं का क्‍या भाव मिल रहा है…

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मं‍डीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मिर्जापुर292530152975
मिर्जापुर271526752675
लालगंज, रायबरेली285028752865
सहियापुर, सिद्दार्थनगर250026502550
सीतापुर283029002850
लखीमपुर290030002970
बेवर, मैनपुरी269027102700
घिरोर, मैनपुरी294031403040

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मं‍डीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)वैरायटी
अंजड़285028502850NA
पेटलावद270029002900NA
हरसूद270029002900
 
मिल क्‍वालिटी
मुंदी250025002500NA
कुरावर241031503060म‍िल क्‍वालिटी
सैलाना270028402840NA
आगर, शाजापुर190029032861NA
वारासिवनी210022002200लोकल

किस राज्‍य में कितनी रही गेहूं की आवक?

एगमार्कनेट के मुताबिक,  महाराष्‍ट्र में गेहूं की आवक 1,862.80 टन दर्ज की गई, सबसे बड़े गेहूं उत्‍पादक राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आवक 12,696.05 टन रही. वहीं, मध्‍य प्रदेश में 12,444.59 टन आवक रही. कनार्टक की मंडियों में 11 टन गेहूं की आवक हुई, गुजरात की मंडियों में 3,016.50 टन गेहूं पहुंचा तो वहीं, राजस्‍थान में 31.80 टन गेहूं की आवक रही.

MORE NEWS

Read more!